शोभना शर्मा। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अलवर दौरे के दौरान कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला। पारंपरिक धोती-कुर्ता पहनकर पहुंचे मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के चुनाव चिन्ह ‘पंजा’ को लेकर कटाक्ष किया और कहा कि अब समय आ गया है कि लोग जयकारे लगाने के लिए पंजा नहीं, बल्कि बजरंगबली वाली मुट्ठी बांधें। उन्होंने कहा, “पंजे ने देश को गंजा कर दिया है।”
यह बयान अलवर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए दिया गया, जहां मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की 17 महीनों की उपलब्धियों को जनता के सामने रखा और पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार को पेपर लीक जैसे गंभीर मामलों के लिए जिम्मेदार ठहराया।
पेपर लीक पर कांग्रेस को घेरा
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में हर साल कोई न कोई परीक्षा पेपर लीक होता रहा, जिससे लाखों युवाओं का भविष्य प्रभावित हुआ। उन्होंने दावा किया कि भाजपा सरकार के 17 महीनों में एक भी पेपर लीक नहीं हुआ और अब तक 300 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पारदर्शिता और जवाबदेही को प्राथमिकता देती है और इसी कारण पेपर लीक माफियाओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है।
अलवर में विकास योजनाओं की झलक
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मोती डूंगरी क्षेत्र में महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण किया और सिलीसेढ़ से अलवर को पानी लाने की योजना का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का फोकस अलवर के समग्र विकास पर है, और इसी दिशा में यह परियोजनाएं मील का पत्थर साबित होंगी।
सीएम ने बताया कि अलवर सरस डेयरी में रोजाना डेढ़ लाख लीटर दूध का संग्रह हो रहा है, जिससे लगभग 1 लाख लोगों को आर्थिक लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पशुपालन और डेयरी क्षेत्र को मजबूत कर किसानों की आमदनी बढ़ाई जा रही है।
किसान और महिला कल्याण की योजनाएं
मुख्यमंत्री ने ईआरसीपी योजना के अंतर्गत पूर्वी राजस्थान के 17 जिलों को पानी पहुंचाने की बात कही। साथ ही किसानों को अधिक लाभ देने के लिए एमएसपी पर मिलने वाली कीमतों में राजस्थान को अग्रणी बताया।
महिलाओं के लिए गोपालन क्रेडिट कार्ड की राशि को बढ़ाकर 1.5 लाख रुपए किया गया है। आंगनबाड़ी केंद्रों पर सप्ताह में 5 दिन दूध की व्यवस्था की गई है ताकि बच्चों और माताओं को पोषण मिल सके।
आतंकवाद पर कड़ा रुख
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हाल ही में कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की। उन्होंने कहा कि भारत की सेना ने आतंकियों के ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया, बिना किसी सिविलियन को नुकसान पहुंचाए।
उन्होंने विपक्ष पर भी निशाना साधा और कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष सिर्फ सोशल मीडिया पर ट्वीट करने में व्यस्त रहते हैं, जबकि जमीनी स्तर पर सरकार काम कर रही है।
भूपेंद्र यादव का बयान: POK पर ही होगी बात
कार्यक्रम में मौजूद केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने पाकिस्तान और आतंकवाद पर सख्त बयान देते हुए कहा कि भारत अब आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान से अगर कोई बात होगी, तो वह केवल POK (पाक अधिकृत कश्मीर) पर ही होगी।
अलवर को 5 लाख लीटर क्षमता की डेयरी संयंत्र की सौगात
भूपेंद्र यादव ने बताया कि अलवर में 5 लाख लीटर प्रतिदिन क्षमता वाली नई डेयरी परियोजना शुरू की जाएगी, जिसके लिए केंद्र सरकार ने 125 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। परियोजना की कुल लागत 300 करोड़ रुपए होगी। इसके साथ ही पशुओं के कृत्रिम गर्भाधान को 15% तक बढ़ाया जाएगा और किसानों को मुफ्त चारा दिया जाएगा।
गोकुल मिशन की योजना
राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत एक केंद्र पर 500 गायों को पाला जाएगा, और उनकी बछियों को महिला किसानों को मुफ्त में दिया जाएगा। तीन वर्षों में 700 नई सहकारी डेयरियां स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है।
भीषण गर्मी में वन मंत्री ने छोड़ा भाषण
सीएम के कार्यक्रम में लगभग दो घंटे की देरी और भीषण गर्मी के कारण, वन राज्य मंत्री संजय शर्मा ने अपना भाषण बीच में ही छोड़ दिया और जनता का ख्याल रखते हुए मंच से सीधे केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया।
कांग्रेसियों का विरोध और करंट की घटना
कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने सीएम से मिलने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें पहले ही रोक दिया। मंच के सामने लगी रेलिंग में अचानक करंट आने से 7-8 लोगों को हल्का झटका भी लगा। हालाँकि कोई गंभीर हादसा नहीं हुआ।
डॉ. किरोड़ी लाल मीणा की अनुपस्थिति चर्चा में
कार्यक्रम में अलवर के प्रभारी मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा की अनुपस्थिति भी चर्चा का विषय रही। जबकि हाल ही में वे अलवर दौरे पर आए थे और अधिकारियों के साथ बैठकें की थीं, लेकिन इस विशेष कार्यक्रम में उनका शामिल न होना कई सवाल खड़े करता है।