मनीषा शर्मा। दिल्ली में कांग्रेस की ‘वोट चोरी’ रैली को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। जयपुर में सरकार की दूसरी वर्षगांठ के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की राजनीति में डूबी हुई पार्टी है और यही वजह है कि आज उसका जनाधार लगातार कमजोर होता जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस की परंपरा रही है कि वह जहां जाती है, वहां अपने साथ दूसरों को भी राजनीतिक नुकसान पहुंचाती है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस कभी संसद से लेकर पंचायत तक मजबूत संगठन के रूप में मौजूद थी, लेकिन भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की राजनीति के चलते आज उसकी हालत सबके सामने है। उन्होंने कांग्रेस को “एक ऐसी बीमारी” बताया जो अपने संपर्क में आने वालों को भी गड्ढे में ले जाती है। मुख्यमंत्री ने उदाहरण देते हुए कहा कि कांग्रेस ने कई राज्यों में छोटे दलों के साथ गठबंधन किया, लेकिन अंततः उन्हें भी राजनीतिक रूप से नुकसान उठाना पड़ा।
‘ईवीएम और वोट चोरी’ के आरोपों पर हमला
दिल्ली में हुई कांग्रेस की रैली का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस कभी ईवीएम पर सवाल उठाती है और कभी वोट चोरी का आरोप लगाती है। उन्होंने कहा कि जनता को अपने नेतृत्व को पहचानना चाहिए और यह समझना चाहिए कि कांग्रेस किस तरह की भाषा बोलती है। मुख्यमंत्री के अनुसार कांग्रेस की बयानबाजी देश की जनता की भावनाओं से कटी हुई है और वह “विदेशी भाषा” बोलने जैसी राजनीति कर रही है, जिससे आम लोगों का कोई सरोकार नहीं है।
जयपुर में स्वच्छता अभियान और श्रमदान
सरकार की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जयपुर के जलमहल की पाल पर आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम में शामिल हुए। स्वास्थ्य शासन विभाग और पंचायती राज विभाग की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने श्रमदान कर स्वच्छ और सुंदर राजस्थान बनाने के लिए जनभागीदारी का आह्वान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छता केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि जनता की सक्रिय भागीदारी से ही इसे सफल बनाया जा सकता है।
मैकेनिकल रोड स्वीपर मशीन का फ्लैग ऑफ
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने आधुनिक मैकेनिकल रोड स्वीपर मशीन को फ्लैग ऑफ किया। उन्होंने कहा कि तकनीक की मदद से सफाई व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा। इस मशीन के माध्यम से सड़कों की सफाई बेहतर तरीके से हो सकेगी और शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता का स्तर बढ़ेगा। मुख्यमंत्री ने सफाई कार्य में लगे कार्मिकों को पीपीई किट का वितरण भी किया, ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक की पहल
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने एकल उपयोग प्लास्टिक पर प्रतिबंध को लेकर तैयार विस्तृत प्लान की पुस्तिका का विमोचन किया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के लिए प्लास्टिक मुक्त राजस्थान की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। सरकार का उद्देश्य है कि आने वाले समय में प्लास्टिक प्रदूषण को कम कर प्रदेश को स्वच्छ और सुरक्षित बनाया जाए।
सरकार के दो साल, हर क्षेत्र में काम का दावा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से बनी सरकार ने दो साल पूरे कर लिए हैं और इस अवधि में हर क्षेत्र में काम किया गया है। उन्होंने कहा कि 15 दिसंबर को सरकार ने शपथ ली थी और आज दो वर्ष पूरे होने पर यह दिन उत्सव का भी है। मुख्यमंत्री ने दावा किया कि कांग्रेस सरकार के पांच साल में जो काम नहीं हुआ, वह उनकी सरकार ने दो साल में कर दिखाया।
उन्होंने युवाओं से जुड़े मुद्दों का जिक्र करते हुए कहा कि एक भी पेपर लीक नहीं हुआ, यह सरकार की बड़ी उपलब्धि है। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि जनता के कल्याण के लिए जो पैसा योजनाओं में लगना चाहिए था, कांग्रेस ने उसका गलत इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि अब जनता सब जान चुकी है और भ्रष्टाचार की राजनीति को स्वीकार नहीं करेगी।


