latest-newsजयपुरदेशराजनीतिराजस्थान

निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा का संकेत

निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा का संकेत

शोभना शर्मा। राजस्थान की राजनीति में आगामी निकाय और पंचायत चुनावों की हलचल के बीच मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को मुख्यमंत्री निवास पर मंत्रिपरिषद के सदस्यों और भाजपा विधायकों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में प्रदेश सरकार के अब तक के कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ आने वाले महीनों में राजनीतिक और संगठनात्मक रणनीति को मजबूत करने पर विस्तृत चर्चा हुई। सीएम ने स्पष्ट संकेत दिया कि निकाय और पंचायत चुनाव नजदीक हैं और पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूती से तैयार रहना होगा।

सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों को बजट मिले — जवाबदेही पर सीएम का जोर

बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार ने राज्य के प्रत्येक 200 विधानसभा क्षेत्रों के लिए बजट आवंटित किया है, जो समान विकास और संतुलित योजनाओं के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि हर जनप्रतिनिधि की पहली प्राथमिकता जनता के प्रति जवाबदेही होनी चाहिए और जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने पर विशेष ध्यान देना आवश्यक है। सीएम ने दोहराया कि सरकार ने अपने दोनों बजटों में “सबका साथ, सबका विकास” की भावना के साथ योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया है।

सरकार के दो साल पूरे होने पर 15 दिनों के कार्यक्रम — जनसंपर्क बढ़ाने पर योजना

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बताया कि भाजपा सरकार के दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 15 दिनों तक राज्यभर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों के जरिये विकास कार्यों, योजनाओं और उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। सीएम ने निर्देश दिया कि सभी मंत्री और विधायक अपने क्षेत्रों में सक्रिय उपस्थिति दर्ज कराएं और जनता एवं कार्यकर्ताओं के साथ सतत संवाद बनाए रखें।

नए लोगों को संगठन से जोड़ें — मंत्रियों और विधायकों को निर्देश

मुख्यमंत्री ने बैठक में विशेष रूप से संगठन विस्तार पर जोर देते हुए कहा कि नए लोगों को संगठन से जोड़ा जाए और उन्हें जिम्मेदारी भी दी जाए। उन्होंने कहा कि चुनावी मजबूती के लिए बूथ स्तर तक सक्रियता आवश्यक है और इसके लिए जनप्रतिनिधियों को नियमित क्षेत्रीय प्रवास करना होगा। उन्होंने मंत्रियों और विधायकों से कहा कि党 एवं सरकार के कार्यक्रमों को अवसर की तरह देखें और जनता के बीच जाकर बिना किसी अंतर के कार्य करें।

सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाना सबसे महत्वपूर्ण

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के पिछले दो वर्षों के कार्यों को जनता तक पहुंचाना चुनावी दृष्टि से निर्णायक होगा। उन्होंने कहा कि जन प्रतिनिधि अपने क्षेत्र में जाकर रोड शो, जनसंवाद और कार्यकर्ता बैठकों के माध्यम से विकास कार्यों का व्यापक प्रसार करें। उनके अनुसार जनता तभी सरकार के काम से जुड़ाव महसूस करेगी जब जनप्रतिनिधि स्वयं जनता के बीच उपलब्ध रहेंगे।

कांग्रेस सरकार से अधिक काम करने का दावा

बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार ने केवल दो वर्षों में ही कांग्रेस सरकार के पांच साल के कार्यकाल की तुलना में कई गुना अधिक काम किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास इस तुलना का कोई जवाब नहीं है। मुख्यमंत्री ने विधायकों को निर्देश दिया कि वे क्षेत्र में नियमित प्रवास कर जनता से प्रतिक्रिया लें और आमजन व कार्यकर्ताओं के साथ मजबूत संवाद बनाए रखें ताकि विकास योजनाओं में और सुधार हो सके।

बैठक में मौजूद रहे वरिष्ठ नेता

बैठक में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी व डॉ. प्रेमचंद बैरवा, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग सहित मंत्रिपरिषद सदस्य और भाजपा के सभी विधायक उपस्थित रहे।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading