शोभना शर्मा। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने महाराष्ट्र के जलगांव में आयोजित प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन में मारवाड़ी समाज के योगदान की जमकर प्रशंसा की। सम्मेलन में उन्होंने प्रवासी राजस्थानियों से भावनात्मक रूप से जुड़ते हुए समाज की भूमिका को देश और प्रदेश के विकास में अहम बताया।
अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा, “यह पंजा मत दिखाइए, इसी ने तो गंजा किया है। हनुमान जी की मुष्ठिका दिखाइए।” उनका यह कथन लोगों में जोश भर गया और पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
मारवाड़ी समाज का देश निर्माण में योगदान
सीएम भजनलाल शर्मा ने मारवाड़ी समाज के व्यापारिक और सामाजिक कौशल की सराहना करते हुए कहा कि “एक मारवाड़ी कम से कम एक हजार व्यक्तियों को प्रभावित करता है।” उन्होंने कहा कि मारवाड़ी व्यापार के साथ सामाजिक समरसता का भी ध्यान रखते हैं, जिससे उनका प्रभाव हर स्तर पर दिखता है।
उन्होंने कहा, “जहां न पहुंचे रेलगाड़ी, वहां पहुंचे बेलगाड़ी। और जहां न पहुंचे बेलगाड़ी, वहां पहुंचे मारवाड़ी।” यह कहावत मारवाड़ी समाज की मेहनत और जीवटता को दर्शाती है।
राजस्थान सरकार की उपलब्धियां
मुख्यमंत्री ने राजस्थान में अपनी सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि “हमने 11 महीनों में संकल्प पत्र के 50 प्रतिशत वादे पूरे किए हैं।”
उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने विकास कार्यों और गरीब कल्याण योजनाओं के माध्यम से राज्य को नई दिशा दी है।
कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि, “कांग्रेस ने सिर्फ झूठ, लूट और तुष्टीकरण की राजनीति की है। भाजपा ने विकास और भ्रष्टाचार मुक्त शासन का मॉडल पेश किया है।”
राइजिंग राजस्थान समिट का निमंत्रण
सम्मेलन में सीएम भजनलाल शर्मा ने प्रवासी राजस्थानियों को आगामी राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में भाग लेने का निमंत्रण दिया। यह आयोजन 9 से 11 दिसंबर के बीच होगा।
उन्होंने कहा कि इस समिट के माध्यम से राजस्थान में निवेश के नए अवसर पैदा होंगे और प्रदेश के विकास को नई ऊंचाई मिलेगी।
उन्होंने प्रवासी राजस्थानियों से अपील की कि वे इस आयोजन में शामिल होकर राजस्थान की प्रगति में योगदान दें।
सीएम के संबोधन की मुख्य बातें
पंजा मत दिखाइए, हनुमान जी की मुष्ठिका दिखाइए: उन्होंने यह बात हंसी-हंसी में कहकर लोगों में जोश भर दिया।
मारवाड़ी समाज की प्रशंसा: उन्होंने कहा कि मारवाड़ी समाज व्यापार और सामाजिक समरसता का प्रतीक है।
राजस्थान सरकार की उपलब्धियां: उन्होंने 11 महीनों में 50% वादे पूरे करने और विकास योजनाओं की चर्चा की।
राइजिंग राजस्थान समिट का निमंत्रण: प्रवासी राजस्थानियों को प्रदेश के विकास में भागीदार बनने का आमंत्रण दिया।