latest-news

जीएसटी सुधारों पर सीएम भजनलाल शर्मा का बयान

जीएसटी सुधारों पर सीएम भजनलाल शर्मा का बयान

शोभना शर्मा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने GST काउंसिल की बैठक में लिए गए अहम निर्णय को ऐतिहासिक और दूरगामी प्रभाव वाला कदम बताया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में कर प्रणाली को लगातार सरल और पारदर्शी बनाने की दिशा में काम हो रहा है और हालिया सुधार इसी दिशा का एक बड़ा हिस्सा हैं।

सीएम शर्मा ने जीएसटी काउंसिल के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के स्वतंत्रता दिवस भाषण में जीएसटी में अगली पीढ़ी के सुधारों की घोषणा की गई थी। उसी के अनुरूप काउंसिल ने 12 और 28 प्रतिशत वाले जीएसटी स्लैब को समाप्त करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि यह न केवल कर ढांचे को सहज बनाएगा, बल्कि व्यापार, निवेश और उपभोक्ता हितों को भी एक नई गति प्रदान करेगा।

कर व्यवस्था और आमजन को राहत

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस निर्णय का सबसे बड़ा लाभ आमजन और मध्यमवर्गीय परिवारों को मिलेगा। कर ढांचा जितना सरल होगा, उतना ही उपभोक्ताओं पर कर का बोझ कम होगा। उन्होंने बताया कि अब जीएसटी की जटिल संरचना को सरल बनाकर पारदर्शी बनाया जा रहा है, जिससे उपभोक्ताओं को सीधे तौर पर राहत महसूस होगी।

शर्मा ने कहा कि छोटे उद्योग और एमएसएमई सेक्टर के लिए यह बड़ा प्रोत्साहन साबित होगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान जैसे राज्य में जहां बड़ी संख्या में छोटे और मझोले उद्योग रोजगार और आर्थिक गतिविधियों की रीढ़ हैं, वहां जीएसटी सुधारों से निवेश का वातावरण और अधिक मजबूत होगा।

किसानों, महिलाओं और युवाओं को फायदा

सीएम शर्मा ने अपने बयान में विशेष तौर पर किसानों, महिलाओं और युवाओं का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि यह निर्णय किसानों को अप्रत्यक्ष रूप से फायदा पहुंचाएगा क्योंकि इनपुट कॉस्ट कम होगी और उपभोक्ताओं तक उत्पाद सस्ता पहुंचेगा।

महिलाओं और युवाओं के संदर्भ में उन्होंने कहा कि जीएसटी सुधार से जो राहत और पारदर्शिता आएगी, उसका फायदा उद्यमिता को मिलेगा। महिलाओं के लिए छोटे व्यवसाय शुरू करने और युवाओं के लिए नए स्टार्टअप खड़े करने में कर व्यवस्था अब और आसान होगी। इससे रोजगार सृजन के अवसर बढ़ेंगे और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को मजबूती मिलेगी।

निवेश और व्यापार को नई दिशा

मुख्यमंत्री ने कहा कि जीएसटी सुधार निवेशकों के विश्वास को और मजबूत करेंगे। पारदर्शी और सरल कर प्रणाली विदेशी और घरेलू निवेशकों को आकर्षित करेगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार भी राज्य में उद्योगों और व्यापार को बढ़ावा देने के लिए नीतिगत सुधारों पर लगातार काम कर रही है।

शर्मा ने विश्वास जताया कि केंद्र सरकार के इस फैसले से व्यापार का विस्तार होगा और राज्य की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयां मिलेंगी।

पीएम और वित्त मंत्री का आभार

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार जताते हुए कहा कि यह निर्णय न केवल देश की अर्थव्यवस्था को नई दिशा देगा, बल्कि समाज के हर वर्ग को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने इस फैसले को देश के आर्थिक सुधारों की श्रृंखला में एक बड़ा कदम बताया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार आर्थिक सुधारों की दिशा में आगे बढ़ रहा है और जीएसटी सुधार इस बात का प्रमाण है कि सरकार आमजन और निवेशकों दोनों के हितों को संतुलित रूप से साध रही है।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading