latest-newsजयपुरदेशराजनीतिराजस्थान

CM भजनलाल शर्मा ने की नई दिल्ली में जेपी नड्डा से अचानक मुलाकात

CM भजनलाल शर्मा ने की नई दिल्ली में जेपी नड्डा से अचानक मुलाकात

मनीषा शर्मा। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हाल ही में नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात की। यह भेंट अचानक हुई और इसके राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं। हालांकि सीएम भजनलाल शर्मा ने इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया, लेकिन सूत्रों का मानना है कि इसके पीछे स्वास्थ्य क्षेत्र की आगामी रणनीतियों और सरकार की प्राथमिकताओं को लेकर कोई बड़ा संकेत छुपा हो सकता है।

मुख्यमंत्री शर्मा ने देर रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर इस मुलाकात की जानकारी साझा करते हुए लिखा कि जेपी नड्डा से स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण, चिकित्सा शिक्षा के विस्तार और जन स्वास्थ्य योजनाओं के क्रियान्वयन पर गहन और सार्थक चर्चा हुई। उन्होंने यह भी कहा कि राजस्थान सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र में नवाचार को लेकर प्रतिबद्ध है और आने वाले समय में इसके बेहतर परिणाम जनता के सामने आएंगे।

स्वास्थ्य सेवाओं में नवाचार की ओर बढ़ता राजस्थान

भजनलाल शर्मा सरकार ने हाल ही में स्वास्थ्य क्षेत्र में कई नई योजनाओं की घोषणा की है। राजस्थान में चिकित्सा कॉलेजों के विस्तार से लेकर ग्रामीण इलाकों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के आधुनिकीकरण तक, कई ऐसे मुद्दे हैं जिन पर केंद्र सरकार का सहयोग आवश्यक है। ऐसे में जेपी नड्डा से इस मुलाकात को राज्य-केंद्र समन्वय की रणनीति के रूप में भी देखा जा रहा है।

जेपी नड्डा, जो खुद स्वास्थ्य मंत्री हैं, के साथ मुख्यमंत्री की यह बैठक बताती है कि राजस्थान सरकार आने वाले महीनों में स्वास्थ्य को लेकर बड़ी घोषणाएं या सुधार योजनाएं ला सकती है। यह राजनीतिक रूप से भी अहम हो सकता है क्योंकि स्वास्थ्य क्षेत्र हमेशा से जनता के लिए एक संवेदनशील और प्रभावी मुद्दा रहा है।

कला और साहित्य को सम्मान: पद्म श्री प्राप्तकर्ताओं को शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा राजस्थान की दो जानी-मानी हस्तियों को पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर शुभकामनाएं भी दीं। इनमें शामिल हैं प्रसिद्ध भजन और लोक मांड गायिका बेगम बतूल और प्रख्यात उर्दू शायर एवं आलोचक शीन काफ निजाम।

सीएम शर्मा ने बेगम बतूल को बधाई देते हुए कहा कि उनका यह सम्मान न केवल उनके व्यक्तिगत योगदान का प्रतीक है बल्कि राजस्थान की समृद्ध लोक सांस्कृतिक विरासत का भी प्रतिनिधित्व करता है। इसी प्रकार, शीन काफ निजाम को साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में उनके विशिष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया, जिस पर मुख्यमंत्री ने उन्हें असाधारण प्रतिभा और साहित्य के प्रति समर्पण का प्रतीक बताया।

सिक्किम के राज्यपाल से भी हुई चर्चा

सीएम भजनलाल शर्मा का दिन यहीं खत्म नहीं हुआ। उन्होंने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर सिक्किम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर से भी स्नेहपूर्ण भेंट की। इस मुलाकात को औपचारिक बताया गया लेकिन चर्चा के दौरान जनहित से जुड़े विषयों पर बातचीत हुई। सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार, यह बैठक भी सकारात्मक और दूरगामी विचारों पर केंद्रित रही।

 

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading