latest-newsजयपुरराजनीतिराजस्थान

सीएम भजनलाल शर्मा को फिर मिली जान से मारने की धमकी

सीएम भजनलाल शर्मा को फिर मिली जान से मारने की धमकी

मनीषा शर्मा। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाला बीकानेर सेंट्रल जेल का कैदी निकला, जिसके पास से मोबाइल फोन बरामद हुआ है। यह 14 महीने में चौथी बार है जब सीएम को इस तरह की धमकी दी गई है।

कैसे मिली धमकी?

शुक्रवार सुबह 7:30 बजे बीकानेर पुलिस कंट्रोल रूम में एक कॉल आया, जिसमें आदिल नाम के आरोपी ने मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और सुबह 8:40 बजे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

कैदी आदिल के पास मोबाइल कैसे पहुंचा?

जांच में सामने आया कि आदिल नशे का आदी है और उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है। वह पहले भी आत्महत्या का प्रयास कर चुका है और जेल में दूसरी जगह ट्रांसफर होने के लिए यह धमकी दी थी। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि आदिल तक मोबाइल कैसे पहुंचा।

जेल प्रशासन की प्रतिक्रिया

बीकानेर जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल ने बताया कि जेल पुलिस ने अपने स्तर पर सर्च अभियान चलाकर आदिल को पकड़ा है। मामले में आईजी ओमप्रकाश पासवान और एसपी कावेंद्र सिंह सागर से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

सीएम को पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां

1. दौसा जेल से दो बार धमकी (21 फरवरी 2024 और 27 जुलाई 2024)

  • 21 फरवरी की रात दौसा जेल से एक कैदी ने जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल कर सीएम को जान से मारने की धमकी दी।

  • 27 जुलाई 2024 को श्यालवास जेल से भी इसी तरह का कॉल आया था, जिसमें जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम को टारगेट किया गया था।

2. जयपुर सेंट्रल जेल से धमकी (जनवरी 2024)

  • जनवरी 2024 में जयपुर की सेंट्रल जेल में बंद पॉक्सो एक्ट के आरोपी ने कॉल कर मुख्यमंत्री को गोली मारने की धमकी दी थी।

  • जांच के दौरान बंदी के पास से मोबाइल फोन भी बरामद किया गया था।

डिप्टी सीएम को भी मिली धमकी

  • 26 मार्च 2025 को डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा को भी जान से मारने की धमकी मिली थी।

  • इस मामले में भी फोन कॉल की लोकेशन जयपुर सेंट्रल जेल में मिली थी।

सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर

मुख्यमंत्री और अन्य उच्च पदस्थ नेताओं को लगातार मिल रही धमकियों को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कैदियों तक मोबाइल फोन कैसे पहुंच रहे हैं और इसके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क तो नहीं है।

 

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading