मनीषा शर्मा, अजमेर। सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) दो दिवसीय उड़ीसा (Orissa) के दौरे पर हैं। आज पहले दिन सीएम भजनलाल शर्मा ने उड़ीसा में अस्का और कंधमाल लोकसभा क्षेत्र में तीन जनसभाओं को संबोधित किया। इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए सीएम भजनलाल शर्मा ने राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (Rajya Sabha MP Swati Maliwal) से बदसलूकी के सवाल पर कहा कि जो यह घटना हुई है, वह निंदनीय है।उन्होंने कहा, कांग्रेसियों का गठबंधन नहीं बल्कि भ्रष्टाचारियों, लूट और झूठ वालों का ठगबंधन है। इस ठगबंधन में परिवारवादी लोग हैं। इनके यहां महिलाओं का कोई सम्मान नहीं होता है।
मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि उड़ीसा के पास संसाधनों की बहुतायत होने के बावजूद यहां बड़ी तादाद में आबादी गरीबी में जीवन बिता रही है। यहां के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अपने 25 साल के शासन में उड़ीसा को 50 साल पीछे धकेल दिया है। उड़ीसा में पहले करीब 50 साल कांग्रेस और फिर 25 साल से बीजेडी की सरकार है। दोनों ने उड़ीसा को लूटने के अलावा कोई काम नहीं किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उड़ीसा के किसानों की आय देश में सबसे कम है क्योंकि उनका चावल कम दाम में बिकता है। भाजपा सरकार आने पर किसानों से 3100 रुपए क्विंटल की दर से चावल खरीदा जाएगा। उन्होंने कहा कि उड़ीसा के लोगों के पास भी राजस्थान की तरह भाजपा की डबल इंजन सरकार बनाने का मौका है।