चुरूदेशराजनीतिराजस्थान

चूरू सांसद राहुल कस्वां ने छोड़ी भाजपा, कांग्रेस में हुए शामिल

चूरू सांसद राहुल कस्वां ने छोड़ी भाजपा, कांग्रेस में हुए शामिल

Lok Sabha Election 2024: चूरू लोकसभा सीट (Churu Lok Sabha Seat MP Rahul Kaswan) से भाजपा के सासंद रहे राहुल कस्वां ( Rahul Kaswan ) ने आज भाजपा छोड़ दी है। राहुल कस्वां आज भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए है। दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राहुल कस्वां को कांग्रेस की सदस्यता दिलवाई।

कांग्रेस में शामिल होने से पहले कस्वां ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘राम-राम’ मेरे चूरू लोकसभा परिवार….. मेरे परिवारजनों! आप सब की भावनाओं के अनुरूप, मैं सार्वजनिक जीवन का एक बड़ा फैसला लेने जा रहा हूँ। राजनीतिक कारणों के चलते आज इसी समय, मैं भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता एवं संसद सदस्य पद से इस्तीफा दे रहा हूँ.”

सांसद ने यह भी लिखा, ‘‘समस्त भारतीय जनता पार्टी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे.पी. नड्डा जी, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं श्री अमित शाह जी का आभार प्रकट करता हूं, जिन्होंने मुझे 10 वर्षों तक चूरू लोकसभा परिवार की सेवा करने का अवसर दिया। विशेष आभार मेरे चूरू लोकसभा परिवार का, जिन्होंने मुझे सदैव बहुमूल्य साथ, सहयोग और आशीर्वाद दिया.”

चूरू से सांसद राहुल कस्वां लगातार दो बार सांसद रहे हैं, लेकिन इस बार बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया है और अब कयास है कि राहुल कस्वां का टिकट काटने पर बीजेपी को नुकसान हो सकता है।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading