latest-newsभरतपुरराजस्थान

राजस्थान में 10 साल तक के बच्चों को ओलंपिक के लिए मिलेगी खास ट्रेनिंग: कर्नल राठौड़

राजस्थान में 10 साल तक के बच्चों को ओलंपिक के लिए मिलेगी खास ट्रेनिंग: कर्नल राठौड़

शोभना शर्मा। राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने 2036 के ओलंपिक खेलों के लिए राज्य में 10 साल तक के बच्चों का चयन कर उन्हें विशेष ट्रेनिंग देने की घोषणा की है। उन्होंने 78वें स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मीडिया से बातचीत करते हुए यह जानकारी दी।

कर्नल राठौड़ ने कहा कि राजस्थान से चुने गए एक हजार बच्चों को आगामी 12 सालों तक विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि वे अंतरराष्ट्रीय स्तर के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बन सकें। उन्होंने उम्मीद जताई कि 2036 के ओलंपिक खेलों तक ये बच्चे भारत के लिए सबसे ज्यादा पदक जीतने में सक्षम होंगे।

यह पहल कर्नल राठौड़ की खेल और युवा मामलों में गहरी समझ और उनकी ओलंपिक अनुभवों से प्रेरित है। गौरतलब है कि कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने एथेंस 2004 ओलंपिक में पुरुषों की डबल-ट्रैप स्पर्धा में रजत पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया था।

इस योजना के तहत, राजस्थान सरकार 10 साल तक के प्रतिभाशाली बच्चों को चिन्हित कर उनकी खेल प्रतिभा को निखारने के लिए विशेष ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित करेगी।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading