latest-newsझुंझुनूराजस्थान

झुंझुनूं की जनता से मुख्यमंत्री का संवाद: वीर धरती पर विकास का वादा

झुंझुनूं की जनता से मुख्यमंत्री का संवाद: वीर धरती पर विकास का वादा

शोभना शर्मा।  मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Chief Minister Bhajanlal Sharma) ने झुंझुनूं जिले के सुलताना कस्बे (Sultana Town) में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के 70 वर्षों के कार्यकाल की तीखी आलोचना की और जनता से राज्य में किए गए कार्यों का हिसाब मांगने की अपील की। उन्होंने राजस्थान की इस वीर धरती को नमन करते हुए कहा कि झुंझुनूं के लोगों में एक बदलाव की बयार चल रही है।

सीएम भजनलाल ने झुंझुनूं को वीर सपूतों, सैनिकों, किसानों और शिक्षितों की धरती बताते हुए कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया कि उनके लंबे शासनकाल में केवल झूठे वादे किए गए और शिलान्यास के पत्थर लगाए गए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने केवल दिखावटी विकास किया और आज़ादी के बाद से जनता को असली विकास से वंचित रखा।

कांग्रेस के 70 सालों का हिसाब देने का समय: मुख्यमंत्री का आवाहन

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस के राज पर सवाल उठाते हुए जनता से कहा कि पिछले 70 वर्षों में कांग्रेस ने मुल्क के मालिकों को भिखारी बना दिया और अब उन्हें अपनी ग़लतियों का हिसाब देना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार को केवल 11 महीने हुए हैं, और उन्होंने इस अल्प समय में कई बड़े कार्य किए हैं, जिनका पूरा लेखा-जोखा वे जनता के सामने पेश करेंगे।

मुख्यमंत्री ने शिक्षा और रोजगार में सुधार के लिए भाजपा सरकार द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि 200 से ज्यादा पेपर माफिया को जेल में डाला गया है, जिससे परीक्षाओं में पारदर्शिता बढ़ी है और छात्रों को न्याय मिला है। उन्होंने नई नौकरियों की घोषणाएं भी कीं और युवाओं को तैयारी में जुटने का आवाहन किया।

भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भांबू ने जनता से मांगा समर्थन

सभा में भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भांबू ने भी उपस्थित जनता को संबोधित किया और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का धन्यवाद किया। उन्होंने झुंझुनूं की प्यासी धरती के लिए यमुना जल समझौता जैसे कार्यों का श्रेय मुख्यमंत्री को देते हुए कहा कि वे जनता के प्रति समर्पित हैं और विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। राजेंद्र भांबू ने कहा कि वह 10 साल से जनता के बीच हैं और इस बार उनका सपना है कि झुंझुनूं का समग्र विकास हो सके।

राजेंद्र भांबू ने भाजपा के खिलाफ अपने पिछले बगावत के किस्से का भी जिक्र किया और कहा कि अब वे पूरी तरह से भाजपा के साथ हैं। उन्होंने वोटों की अपील करते हुए कहा कि सैनिक और किसान का बेटा आपसे वोट की भीख मांगता है, ताकि झुंझुनूं में मोदी और भजनलाल के नेतृत्व में विकास की नई लहर लाई जा सके।

कांग्रेस के खिलाफ आरोप और भाजपा की नई योजनाओं की चर्चा

मुख्यमंत्री भजनलाल ने कांग्रेस के कार्यकाल में हुए पेपर लीक मामलों का भी जिक्र किया और बताया कि कांग्रेस शासन में 19 में से 17 पेपर लीक हुए थे। उन्होंने भाजपा द्वारा किए गए सुधारों का उल्लेख करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने एक कैलेंडर जारी किया है जिसमें परीक्षाओं की तिथि से लेकर परिणाम की घोषणा तक सब कुछ तय है।

भाजपा की सरकार द्वारा शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में उठाए गए कदमों का उल्लेख करते हुए सीएम ने कहा कि 90 हजार नौकरियां कैबिनेट द्वारा मंजूर की जा चुकी हैं और एक साल में एक लाख नौकरियां देने का संकल्प है। उन्होंने युवाओं से तैयारी करने और चिंता न करने का संदेश दिया।

कांग्रेस और ओला परिवार के प्रभाव पर तीखा हमला

मुख्यमंत्री ने इस सभा में ओला परिवार पर भी निशाना साधा, जो झुंझुनूं में लंबे समय से राजनीति में प्रभावशाली रहा है। उन्होंने कहा कि जनता ने अब इस परिवार की राजनीति को बदलने का मन बना लिया है। भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भांबू ने भी इस बात को दुहराया और कहा कि ओला परिवार के विरुद्ध जनता का समर्थन भाजपा के साथ है।

उन्होंने जोर दिया कि झुंझुनूं का विकास रुका हुआ था, और भाजपा सरकार ने इस बार जिले के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू की हैं।

सभा में महत्वपूर्ण चेहरे और भाजपा की रणनीति

सभा में प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत भी मौजूद थे, जिन्होंने मुख्यमंत्री का हेलीपैड पर स्वागत किया। यह मुख्यमंत्री का झुंझुनूं जिले में दूसरा दौरा था, जिससे भाजपा ने झुंझुनूं क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत करने का संकेत दिया। भाजपा ने झुंझुनूं के चुनाव में अपने प्रत्याशी राजेंद्र भांबू को एक बार फिर से चुनावी मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने अमित ओला को और निर्दलीय के तौर पर पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा को उतारकर मुकाबला त्रिकोणीय बना दिया है।

भाजपा ने झुंझुनूं में अपने पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश की है, जिसमें मुख्यमंत्री के दौरे, विकास योजनाओं का जिक्र और कांग्रेस पर तीखे आरोप शामिल हैं। राजेंद्र भांबू के समर्थन में बबलू चौधरी जैसे स्थानीय नेताओं का समर्थन जुटाकर पार्टी ने क्षेत्रीय मुद्दों को भी साधा है।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading