latest-newsजयपुरराजनीतिराजस्थान

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर मुख्यमंत्री ने शुरू किया ‘निरामय राजस्थान अभियान’

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर मुख्यमंत्री ने शुरू किया ‘निरामय राजस्थान अभियान’

शोभना शर्मा।  विश्व स्वास्थ्य दिवस (World Health Day) के अवसर पर राजस्थान की राजधानी जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य के स्वास्थ्य क्षेत्र को नई ऊंचाइयों की ओर ले जाते हुए ‘निरामय राजस्थान अभियान’ का शुभारंभ किया। यह आयोजन राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) में राज्य स्तरीय समारोह के रूप में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री ने 26 करोड़ रुपये की स्वास्थ्य विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया और कई महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की शुरुआत की।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस अवसर पर राज्य के नागरिकों को स्वास्थ्य से जुड़ी कई योजनाओं की सौगात दी। उन्होंने 22 “रामरथ” मोबाइल मेडिकल यूनिट्स और 10 नई 108 एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये वाहन प्रदेशभर में ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे।

समारोह में मुख्यमंत्री ने ‘ईट राइट राजस्थान अभियान’, ‘मिशन मधुहारी’, ‘मिशन लीवर स्माइल अभियान’ और ‘मुख्यमंत्री आयुष्मान आदर्श ग्राम पंचायत योजना’ की भी शुरुआत की। इसके साथ ही मुख्यमंत्री आयुष्मान योजना (MAA) की मोबाइल ऐप, आयुष पैकेज, एआई आधारित एकीकृत मॉनिटरिंग सिस्टम, लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम (LMS), 29 स्तनपान प्रबंधन इकाइयों (LMU) और 50 चिकित्सा संस्थानों में नए हीमोडायलिसिस वार्ड्स का उद्घाटन किया गया।

मुख्यमंत्री ने जिन 26 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया, उनमें जोधपुर मेडिकल कॉलेज में नेशनल इमरजेंसी लाइफ सपोर्ट स्किल सेंटर, जयपुर के जेके लॉन अस्पताल में मेडिकल जेनेटिक्स सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, और सांगानेरी गेट महिला चिकित्सालय में नया गर्ल्स हॉस्टल तथा रिप्रोडक्टिव मेडिसिन और सर्जरी विभाग प्रमुख रूप से शामिल हैं।

टीबी उन्मूलन की दिशा में किए जा रहे प्रयासों को भी समारोह में विशेष स्थान मिला। मुख्यमंत्री ने ‘टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान’ में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिलों, चिकित्सा अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया। उन्होंने टीबी से स्वस्थ हुए “चैंपियंस” से संवाद भी किया और उनके प्रयासों की सराहना की। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह के साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि इन पहलों से राजस्थान को एक स्वस्थ और सशक्त राज्य बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। उन्होंने इस अवसर को राज्य के नागरिकों को निरोगी बनाने के संकल्प के रूप में परिभाषित किया।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading