शोभना शर्मा। राजधानी जयपुर में लगातार हो रही भारी बारिश से शहर की स्थिति बेहद खराब हो गई है। जल भराव के कारण शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कॉलोनियां और सड़कें पानी में डूबी हुई हैं, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। इन बिगड़े हालातों को लेकर कांग्रेस नेता सुनील शर्मा ने सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि उन्होंने अपने जीवन में जयपुर में इतने बदतर हालात पहले कभी नहीं देखे।
शहर में जल भराव और आपदा प्रबंधन की असफलता को देखते हुए, दिल्ली से लौटते ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने खुद हालात का जायजा लेने का फैसला किया। उन्होंने सबसे पहले जगतपुरा में नंदीपुरी अंडरपास का दौरा किया, जहां जल भराव की स्थिति काफी गंभीर थी। इसके बाद बी-2 बाईपास, महारानी फार्म, दुर्गापुरा, मानसरोवर और सीकर रोड पर बारिश के कारण उत्पन्न हुई समस्याओं का निरीक्षण किया।
मुख्यमंत्री ने दौरे के दौरान अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर करते हुए आपदा प्रबंधन कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कंट्रोल रूम में आने वाली सूचनाओं पर त्वरित कार्रवाई करने को कहा, ताकि समस्याओं का तुरंत समाधान हो सके।
गोपालपुरा बाईपास के समीप रिद्धि सिद्धि चौराहे से श्री गोपाल नगर मोड़ तक का रास्ता तालाब में तब्दील हो गया है। यहाँ डेढ़ फीट तक पानी भरा होने के कारण दुकानें बंद रही और दुपहिया वाहनों का गुजरना भी मुश्किल हो गया। वैशाली नगर और अन्य कॉलोनियों में भी घुटने तक पानी भर गया है, जिससे लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है।
इन बिगड़े हालातों को देखते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अधिकारियों को स्थिति में सुधार लाने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं, ताकि जल भराव और बारिश से उत्पन्न समस्याओं का त्वरित समाधान हो सके।