अजमेरराजस्थान

अर्जुनपुरा जागीर में चौपाल आयोजित, ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान

अर्जुनपुरा जागीर में चौपाल आयोजित, ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान

मनीषा शर्मा , अजमेर। मांगलियावास पंचायत के अर्जुनपुरा जागीर गांव में बीती रात पीसांगन विकास अधिकारी सोहनलाल डारा, सरपंच दुर्गेंद्र सिंह और पीसांगन तहसीलदार रामकिशोर जांगिड़ की अगुवाई में प्रशासन द्वारा एक चौपाल का आयोजन किया गया। इस चौपाल में ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को प्रशासनिक अधिकारियों के सामने रखा।

चौपाल में युवा नेता बलबीर सिंह गौड ने बताया कि ग्रामीणों ने कस्बे के आबादी विस्तार, प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना, बस स्टैंड पर क्षतिग्रस्त नाले की मरम्मत, गैस और पानी की पाइपलाइन खुदाई के दौरान क्षतिग्रस्त रास्तों की मरम्मत, और कस्बे की सीमा पर खंडहर हो रहे विशाल आवास को डेयरी भवन के रूप में उपयोग करने का प्रस्ताव रखा।

इसके अलावा, ग्रामीणों ने कस्बे में पटवार घर होने के बावजूद पटवारी के नियमित रूप से नहीं आने की शिकायत भी की। मौके पर ही तहसीलदार रामकिशोर जांगिड़ ने पटवारी भूपेंद्र वर्मा को नियमित रूप से सेवाएं प्रदान करने का निर्देश दिया।

चौपाल में ग्राम विकास अधिकारी रूलीराम, भरत प्रजापत, नरेश सिंह, ग्रामीण दातार सिंह, सेवानिवृत्त थानाधिकारी रतन सिंह, पूर्व सरपंच सूर्यभान सिंह, राजेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, शंकर सिंह, दशरथ सिंह फौजी, हिम्मत सिंह सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

यह चौपाल ग्रामीणों और प्रशासन के बीच बेहतर संवाद स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और उम्मीद है कि ग्रामीणों की समस्याओं का जल्द समाधान होगा।

post bottom ad