latest-newsटेक

ChatGPT का नया App Store लॉन्च, अब चैट में ही Adobe और Canva का इस्तेमाल

ChatGPT का नया App Store लॉन्च, अब चैट में ही Adobe और Canva का इस्तेमाल

मनीषा शर्मा। सैम ऑल्टमैन की अगुवाई वाली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी OpenAI ने ChatGPT के लिए अपना नया App Store लॉन्च कर दिया है। इस नए अपडेट के बाद ChatGPT सिर्फ सवाल-जवाब तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि अब यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है जहां यूजर्स बातचीत करते-करते सीधे अलग-अलग ऐप्स के फीचर्स का इस्तेमाल कर सकेंगे। Adobe, Canva और Google Drive जैसे लोकप्रिय ऐप्स अब ChatGPT के अंदर ही उपलब्ध होंगे, जिससे काम करने का तरीका पूरी तरह बदलने वाला है।

दरअसल, हाल ही में OpenAI ने ChatGPT में Adobe Photoshop और Acrobat जैसे फीचर्स जोड़े थे। तभी से यह चर्चा तेज हो गई थी कि कंपनी जल्द ही एक ऐप डायरेक्टरी या ऐप स्टोर लॉन्च कर सकती है। अब इस लॉन्च के साथ OpenAI ने इन अटकलों पर पूरी तरह मुहर लगा दी है।

क्या है ChatGPT App Store और क्यों है खास

ChatGPT App Store का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यूजर्स को अब अलग-अलग ऐप्स खोलने या इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप ChatGPT पर बातचीत करते हुए ही ऐप्स के फंक्शन्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका मतलब यह हुआ कि ChatGPT अब सिर्फ एक AI चैटबॉट नहीं, बल्कि एक ऑल-इन-वन प्रोडक्टिविटी प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है।

कंपनी के अनुसार, अगर आप घर या अपार्टमेंट की तलाश कर रहे हैं, तो ChatGPT के जरिए बातचीत करते-करते ही अपार्टमेंट सर्च किया जा सकता है। इसी तरह अगर आपको किराने का सामान मंगवाना है, तो चैट के दौरान ही ग्रॉसरी ऑर्डर की जा सकती है। ऑफिस से जुड़े कामों में भी यह फीचर काफी मददगार साबित होगा। उदाहरण के लिए, किसी रफ आइडिया या आउटलाइन को सीधे स्लाइड डेक या प्रेजेंटेशन में बदला जा सकता है।

ऐप इंस्टॉल नहीं, सिर्फ कनेक्ट करना होगा

ChatGPT App Store की एक खास बात यह है कि इसमें मौजूद ऐप्स को यूजर्स के मोबाइल या कंप्यूटर पर इंस्टॉल नहीं किया जाएगा। इसके बजाय, यूजर्स को सिर्फ उस ऐप को ChatGPT के साथ कनेक्ट करने की अनुमति देनी होगी। इसके लिए ऐप के सामने दिए गए Connect बटन पर क्लिक करना होगा।

एक बार ऑथराइजेशन देने के बाद, यूजर ChatGPT के अंदर ही उस ऐप के फीचर्स का इस्तेमाल कर सकता है। इससे न केवल डिवाइस की स्टोरेज बचेगी, बल्कि काम करने का अनुभव भी ज्यादा आसान और तेज हो जाएगा।

फिलहाल तीन कैटेगरी में बंटा है App Store

OpenAI ने ChatGPT App Store को फिलहाल तीन मुख्य हिस्सों में बांटा है। इनमें Featured, Lifestyle और Productivity कैटेगरी शामिल हैं। Featured सेक्शन में ऐसे ऐप्स रखे गए हैं, जिन्हें OpenAI खास तौर पर प्रमोट कर रहा है। Lifestyle कैटेगरी में रोजमर्रा की जरूरतों से जुड़े ऐप्स मिलेंगे, जबकि Productivity सेक्शन में ऑफिस और प्रोफेशनल काम से जुड़े टूल्स उपलब्ध होंगे।

आने वाले समय में इन कैटेगरी की संख्या बढ़ सकती है और ज्यादा ऐप्स को भी इस प्लेटफॉर्म पर जोड़ा जा सकता है।

ChatGPT App Store का इस्तेमाल कैसे करें

अगर आप वेब पर ChatGPT का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको chatgpt.com/apps पर जाना होगा। यहां आपको उपलब्ध ऐप्स की लिस्ट दिखेगी। जिस ऐप को आप इस्तेमाल करना चाहते हैं, उसके सामने दिए गए Connect बटन पर क्लिक करके उसे कनेक्ट कर सकते हैं।

वहीं अगर आप ChatGPT का मोबाइल ऐप इस्तेमाल करते हैं, तो ऐप के लेफ्ट साइडबार में प्रोफाइल सेक्शन के अंदर Apps का ऑप्शन दिखाई देगा। यहां Browse Apps में जाकर अपनी जरूरत के ऐप से कनेक्ट किया जा सकता है।

एक बार ऐप कनेक्ट हो जाने के बाद, चैटिंग बार में @ लिखकर ऐप का नाम टाइप करना होगा। इसके बाद आप सीधे उसी ऐप के साथ चैट कर सकते हैं और उसके फीचर्स का इस्तेमाल कर पाएंगे।

पुराने फीचर्स में भी किया गया बदलाव

OpenAI सिर्फ नया App Store लॉन्च करने तक सीमित नहीं रहा है, बल्कि उसने पुराने फीचर्स में भी बदलाव किए हैं। कंपनी अब एक ऐसे फीचर पर काम कर रही है, जिसमें ChatGPT खुद ही बातचीत के संदर्भ को समझकर सही ऐप का सुझाव देगा। इससे यूजर्स को यह सोचने की जरूरत नहीं पड़ेगी कि किस काम के लिए कौन सा ऐप इस्तेमाल करना है।

इसके अलावा, OpenAI ने पुराने कनेक्टर्स के नाम भी बदल दिए हैं। अब Google Drive या Dropbox जैसे फीचर्स को Apps with file search या Apps with sync के नाम से जाना जाएगा। इसका मकसद फीचर्स को ज्यादा स्पष्ट और समझने में आसान बनाना है।

प्राइवेसी और डेटा सुरक्षा पर OpenAI का दावा

ChatGPT App Store लॉन्च के साथ ही प्राइवेसी और डेटा सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं। इस पर OpenAI ने साफ किया है कि ये ऐप्स ChatGPT के मेमोरी फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। यानी यूजर्स की बातचीत और जरूरतों के हिसाब से अनुभव को बेहतर बनाया जा सकता है।

हालांकि कंपनी ने यह भी कहा है कि अगर यूजर ने सेटिंग्स में AI मॉडल को बेहतर बनाने वाला विकल्प चुना है, तभी उसकी जानकारी का इस्तेमाल भविष्य के मॉडल्स को ट्रेन करने के लिए किया जाएगा। यूजर्स के पास यह कंट्रोल रहेगा कि वे अपनी जानकारी किस हद तक शेयर करना चाहते हैं।

ChatGPT को सुपर ऐप बनाने की दिशा में कदम

कुल मिलाकर ChatGPT का नया App Store OpenAI की उस रणनीति का हिस्सा है, जिसके तहत वह ChatGPT को एक सुपर ऐप के रूप में विकसित करना चाहता है। इस अपडेट के बाद ChatGPT न सिर्फ जानकारी देने वाला टूल रहेगा, बल्कि काम करने, प्लान बनाने और रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने वाला एक मजबूत प्लेटफॉर्म बन जाएगा। आने वाले महीनों में इसमें और भी बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading