शोभना शर्मा। राजस्थान के राजनीतिक और प्रशासनिक ढांचे में बड़ा बदलाव करते हुए भजनलाल सरकार ने हाल ही में गहलोत सरकार द्वारा बनाए गए 9 नए जिलों को समाप्त कर दिया है। इन जिलों के समाप्त होने के बाद प्रदेश का भूगोल एक बार फिर से बदल गया है। इसके तहत गृह विभाग ने तीन नई पुलिस रेंज—सीकर, पाली और बांसवाड़ा को भी समाप्त कर दिया है, जो गहलोत सरकार के दौरान स्थापित की गई थीं। अब राजस्थान में पुनः सात पुलिस रेंज और दो पुलिस कमिश्नरेट ही रहेंगे।
नए पुलिस रेंज का विभाजन
गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, समाप्त किए गए जिलों को उनके मूल जिलों में मर्ज कर दिया गया है। इसके साथ ही पुलिस रेंज का पुनर्गठन किया गया है।
अजमेर रेंज
अजमेर रेंज के अंतर्गत अब अजमेर, भीलवाड़ा, ब्यावर, टोंक, नागौर और डीडवाना जिले शामिल होंगे।
भरतपुर रेंज
भरतपुर रेंज में भरतपुर, धौलपुर, करौली, डीग और सवाई माधोपुर जिले जोड़े गए हैं।
बीकानेर रेंज
बीकानेर रेंज में बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू जिले सम्मिलित होंगे।
जयपुर रेंज
जयपुर रेंज में जयपुर ग्रामीण, कोटपूतली, बहरोड़, दौसा, अलवर, खैरथल तिजारा, भिवाड़ी, झुंझुनू और सीकर जिले शामिल किए गए हैं।
जोधपुर रेंज
जोधपुर रेंज के अंतर्गत जोधपुर ग्रामीण, फलोदी, जैसलमेर, बाड़मेर, बालोतरा, पाली, सिरोही और जालौर जिले रहेंगे।
कोटा रेंज
कोटा रेंज में कोटा ग्रामीण, बूंदी, बारां और झालावाड़ जिलों को शामिल किया गया है।
वित्त विभाग में भी फेरबदल
जिलों के पुनर्गठन का प्रभाव वित्त विभाग पर भी पड़ा है। वित्त विभाग ने 7 जिला कोषालयों को निरस्त कर दिया है, जिनमें अनूपगढ़, दूदू, गंगापुर सिटी, केकड़ी, नीमकाथाना, सांचैर और शाहपुरा शामिल हैं। अब इन स्थानों पर जिला कोषालय के स्थान पर उपकोषालय बनाए गए हैं।
नए जिलों के समाप्त होने के प्रभाव
गहलोत सरकार द्वारा बनाए गए 9 जिलों को वापस उनके मूल जिलों में मर्ज कर दिया गया है। यह बदलाव प्रशासनिक दक्षता को ध्यान में रखते हुए किया गया है। इसके साथ ही प्रदेश में प्रशासनिक और वित्तीय कार्यों के संचालन में स्थायित्व लाने का प्रयास किया गया है।
राजनीतिक और प्रशासनिक महत्व
यह निर्णय राजस्थान में राजनीतिक और प्रशासनिक दृष्टि से एक बड़ा कदम है। जहां एक ओर गहलोत सरकार के फैसलों को उलटते हुए भजनलाल सरकार ने नए जिलों को समाप्त कर दिया है, वहीं दूसरी ओर पुलिस और वित्तीय विभागों में भी पुनर्गठन किया गया है।