मनीषा शर्मा। राजस्थान में पशु परिचर भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी लंबे समय से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच एक अभ्यर्थी ने कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज को ट्विटर पर टैग करते हुए मज़ाकिया अंदाज़ में रिजल्ट जल्दी जारी करने की अपील की। इस ट्वीट का जवाब भी उतने ही दिलचस्प अंदाज़ में दिया गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अभ्यर्थी नंदकिशोर सामरिया ने ट्वीट करते हुए लिखा, “सर, कल भगवान पवनपुत्र मेरे सपने में आए और बोले कि फौजी साहब बहुत अच्छे हैं। उनको बोलो कि पशु परिचर का रिजल्ट 25 मार्च तक जारी कर दो, क्योंकि पटवारी भर्ती की तैयारी नहीं हो रही है।” अभ्यर्थी ने ये भी कहा कि अध्यक्ष साहब मान जाएंगे।
अध्यक्ष ने कहा- “पवनपुत्र की आज्ञा कौन टाले?”
अभ्यर्थी के इस ट्वीट का जवाब देते हुए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने भी मज़ेदार प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा, “संयोग से कल पवनपुत्र मेरे भी सपने में आए थे। उन्होंने कहा कि आजकल के युवा धैर्य नहीं रखना चाहते, वे सब कुछ 2 मिनट नूडल्स की तरह तुरंत चाहते हैं। उनको थोड़ा धैर्य रखना सिखाओ और पशु परिचर का रिजल्ट 3 अप्रैल से पहले मत देना। हो सके तो 3 मई तक खींचना। अब पवनपुत्र की आज्ञा कौन टाले!”
रिजल्ट जारी करने की पहले से तय थी तारीख
इस पूरे मामले पर जब कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज से बातचीत की गई, तो उन्होंने स्पष्ट किया कि रिजल्ट पहले से ही 3 अप्रैल को जारी करने की योजना बनाई गई थी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर कुछ लोग भगवान बजरंगबली का हवाला देकर रिजल्ट जल्दी जारी करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन परीक्षा प्रक्रिया के तहत रिजल्ट अपने तय समय पर ही जारी किया जाएगा।
10.52 लाख अभ्यर्थियों ने दी थी परीक्षा
पिछले साल दिसंबर में राजस्थान में पशु परिचर भर्ती परीक्षा का आयोजन हुआ था। इस परीक्षा के तहत कुल 6433 पदों पर भर्ती की जानी है। परीक्षा के लिए पूरे राज्य से 17,63,897 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, लेकिन इनमें से 10,52,566 अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए थे।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मज़ेदार संवाद
अध्यक्ष आलोक राज और अभ्यर्थी के बीच हुए इस संवाद ने सोशल मीडिया पर तेजी से सुर्खियां बटोरी हैं। कई लोग इसे हंसी-मज़ाक में ले रहे हैं, जबकि कुछ अभ्यर्थी इसे अपनी व्यथा कह रहे हैं कि सरकार को जल्द से जल्द रिजल्ट जारी करना चाहिए।
क्या हो सकता है आगे?
अगर कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक घोषणा पर गौर किया जाए, तो पशु परिचर भर्ती परीक्षा का परिणाम 3 अप्रैल से 3 मई के बीच कभी भी जारी किया जा सकता है। ऐसे में अभ्यर्थियों को थोड़े और धैर्य के साथ इंतजार करना होगा।