मनीषा शर्मा, अजमेर। अजमेर सरस डेयरी के अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने गुरुवार को एक बड़ा बयान देते हुए केंद्र सरकार से मांग की कि मक्का, बाजरा, गेहूं और चना की तर्ज पर दूध पर भी समर्थन मूल्य (Support Price) लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि इससे न सिर्फ पशुपालकों की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा, बल्कि पशुधन का भी संरक्षण हो सकेगा।
चौधरी अराई पंचायत समिति में आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में दुग्ध उत्पादन से जुड़े पशुपालक आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादन संबल योजना के तहत मिलने वाली ₹5 प्रति लीटर अनुदान राशि पिछले पांच माह से अटकी हुई है। चौधरी ने चेतावनी दी कि यदि एक महीने के भीतर यह बकाया अनुदान जारी नहीं किया गया, तो पशुपालकों के साथ मिलकर जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
दूध पाउडर सप्लाई का भी बकाया भुगतान लंबित
उन्होंने मिड डे मील योजना के तहत दूध पाउडर सप्लाई करने के एवज में अजमेर डेयरी की 51 करोड़ रुपये की राशि राज्य सरकार से अभी तक न मिलने का भी जिक्र किया। चौधरी ने कहा कि सरकार को इस दिशा में जल्द पहल करनी चाहिए, ताकि डेयरी और उससे जुड़े हजारों पशुपालकों को राहत मिल सके।
नस्ल सुधार और पशु चिकित्सा सुविधाओं पर भी रखी बात
चौधरी ने कहा कि पशुधन नस्ल सुधार के लिए केंद्र सरकार को गीर नस्ल की बछड़ियों का सीमन उपलब्ध करवाना चाहिए। उन्होंने सवाल उठाया कि सरकार ब्राज़ील की गायों का सीमन मंगा रही है, जो क्रॉस ब्रीड हो चुकी हैं और भारतीय जलवायु के अनुकूल नहीं हैं। इसके अलावा उन्होंने पशुओं में गला घोंटू और एफएमडी जैसी तीन गंभीर बीमारियों के लिए एक ही टीका विकसित करने की भी मांग रखी, ताकि पशुपालकों को अतिरिक्त बोझ से मुक्ति मिले।
कृषि को आपदा प्रबंधन में शामिल करने की वकालत
अपने संबोधन में चौधरी ने यह भी कहा कि खेती की तरह पशुपालन को भी आपदा प्रबंधन में शामिल किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड पर किसानों को 4% ब्याज दर पर लोन मिलता है, उसी तर्ज पर पशुपालकों को भी यही सुविधा दी जाए।
दूध खरीद दर में बढ़ोतरी की घोषणा
चौधरी ने बताया कि आगामी 1 मई से पशुपालकों से दूध खरीद में 25 पैसे प्रति फैट की दर से बढ़ोतरी की जाएगी। इसकी स्वीकृति मिल चुकी है और इसका सीधा लाभ पशुपालकों को मिलेगा। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि भागचंद कौशल, राजेंद्र जेवलिया, हरिराम धायल, मोतीलाल गुर्जर, दिनेश सिंह राठौड़ सहित अनेक गणमान्य लोग एवं देरी संचालक मंडल के सदस्य भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन हरिराम किवाड़ ने किया। अराई पहुंचने पर ग्रामवासियों और समिति सदस्यों ने चौधरी का गर्मजोशी से स्वागत किया।