शोभना शर्मा। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम को लेकर छात्रों और अभिभावकों के बीच उत्सुकता चरम पर है। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार बोर्ड की ओर से मूल्यांकन कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है और इस समय उत्तर पुस्तिकाओं के अंकों की डिजिटल फीडिंग की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। इस पूरी प्रक्रिया के बाद ही परिणामों को अंतिम रूप दिया जाएगा।
बोर्ड द्वारा परीक्षा परिणाम मई के दूसरे सप्ताह में, यानी 10 से 15 मई के बीच जारी किए जाने की संभावना है। हालांकि आधिकारिक तौर पर तिथि की पुष्टि अभी नहीं की गई है, लेकिन परीक्षा मूल्यांकन की स्थिति को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि परिणाम उसी अवधि में घोषित हो सकते हैं।
इस बार 2024 में देशभर से कुल 44 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा में भाग लिया है। इन परीक्षाओं की शुरुआत 15 फरवरी से हुई थी। कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 18 मार्च को समाप्त हुई थीं, जबकि 12वीं की परीक्षाएं 4 अप्रैल तक चली थीं। इतने बड़े पैमाने पर परीक्षाएं आयोजित करने के बाद, बोर्ड ने मूल्यांकन कार्य को समय पर पूरा करने की दिशा में तेज़ी से कदम बढ़ाए।
CBSE ने देश भर को कुल 16 रीजन में विभाजित किया हुआ है। इनमें से अजमेर रीजन में राजस्थान और गुजरात राज्य शामिल हैं। इस रीजन से लगभग 2.75 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी। अजमेर रीजन में भी कॉपी जांच और अंकों की फीडिंग का काम लगभग पूरा हो चुका है और रिपोर्ट की मानें तो यहां से भी परिणाम समय पर ही जारी किए जाएंगे।
बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, अंकों की फीडिंग प्रक्रिया में बेहद सटीकता और गोपनीयता बरती जा रही है। किसी भी प्रकार की त्रुटि से बचने के लिए प्रत्येक अंक की दो बार जांच की जा रही है। इसके बाद बोर्ड एक समीक्षा समिति का गठन करता है, जो सभी विषयों के परिणामों की गुणवत्ता, ग्रेडिंग प्रणाली और तकनीकी संतुलन का परीक्षण करती है। इस प्रक्रिया में करीब 8 से 10 दिन का समय लग सकता है।
एक बार यह प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद ही परिणामों को अंतिम रूप देकर आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर छात्र अपने रोल नंबर और अन्य विवरण दर्ज करके अपना परिणाम देख सकेंगे।
गौरतलब है कि बोर्ड ने इस वर्ष परीक्षा मूल्यांकन के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म्स और केंद्रों का बेहतर समन्वय करते हुए मूल्यांकन समय को काफी हद तक कम किया है। इसके चलते परिणाम जल्दी जारी किए जा रहे हैं, ताकि छात्रों को प्रवेश और आगे की योजना के लिए पर्याप्त समय मिल सके।