मनीषा शर्मा। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का रोमांच चरम पर है और जयपुर में इसका पहला मुकाबला होने जा रहा है। इस रविवार को राजस्थान रॉयल्स अपनी होम ग्राउंड advantage के साथ रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के खिलाफ मैदान में उतरेगी। इससे पहले दोनों टीमों के कप्तानों ने मीडिया से बातचीत में टीम की रणनीति, कॉम्बिनेशन और टूर्नामेंट में अपनी तैयारियों को लेकर अपने विचार साझा किए।
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन का बयान
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि जयपुर का मैदान हमारी टीम के लिए हमेशा से खास रहा है। हमें यहां की पिच और परिस्थितियों की अच्छी जानकारी है। हालांकि टूर्नामेंट की शुरुआत में हमें कुछ मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन अब टीम दोबारा अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए पूरी तैयारी कर रही है।
जब उनसे वैभव सूर्यवंशी को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने को लेकर सवाल किया गया तो संजू ने स्पष्ट किया कि राजस्थान रॉयल्स के हर खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिलेगा। फिलहाल टीम कॉम्बिनेशन के मुताबिक जो खिलाड़ी मैदान पर हैं, वही खेल रहे हैं। लेकिन जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा, बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
संजू सैमसन ने यह भी बताया कि पिछले मुकाबले में चार तेज गेंदबाज खिलाए जाने की वजह से मैच खत्म करने में ज्यादा वक्त लग गया था। कुछ अतिरिक्त ओवर भी डालने पड़े। इस बार टीम कोशिश करेगी कि जल्द से जल्द ओवर पूरे कर मैच पर पकड़ बनाई जाए।
रियान पराग को कप्तानी सौंपने के सवाल पर उन्होंने कहा कि रियान में नेतृत्व करने की काबिलियत है। उन्होंने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई। टीम मीटिंग से लेकर मैदान पर उनके फैसले सराहनीय रहे। टीम के युवा खिलाड़ियों के साथ भी उनका तालमेल अच्छा रहा।
रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार का बयान
दूसरी ओर रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने टीम की तैयारियों और विराट कोहली की भूमिका पर बात की। उन्होंने कहा कि विराट कोहली ने भारतीय टीम के साथ-साथ RCB को भी लीड किया है। मैदान में उनके अनुभव और सलाह का फायदा टीम को लगातार मिलता है। मैच के दौरान उनके सुझाव काफी कारगर साबित होते हैं।
जब उनसे पूछा गया कि क्या विराट कभी कप्तान को ओवरटेक करते हैं, तो रजत ने कहा कि ऐसा नहीं है। टीम में हर फैसला आपसी बातचीत और रणनीति के आधार पर होता है। उन्होंने अपनी कप्तानी की शैली पर कहा कि फील्डिंग के दौरान वो कप्तान के तौर पर फैसले लेते हैं, लेकिन जब बैटिंग करने उतरते हैं तो सिर्फ अपनी बल्लेबाज़ी पर फोकस करते हैं।
रजत पाटीदार ने IPL में आए नए नियमों की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि इम्पैक्ट प्लेयर रूल टूर्नामेंट को और ज्यादा रोमांचक बना रहा है। इससे टीम में बड़े बदलाव किए जा सकते हैं और दर्शकों को भी इस वजह से ज्यादा मजा आ रहा है।
नजरें जयपुर मुकाबले पर
दोनों कप्तानों के बयानों से साफ है कि जयपुर का यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है। राजस्थान रॉयल्स को अपने होम ग्राउंड पर बढ़त लेने की उम्मीद है, तो वहीं RCB की टीम भी दमखम दिखाने को तैयार है। इम्पैक्ट प्लेयर रूल और नए कॉम्बिनेशन के साथ यह मुकाबला IPL 2025 का अब तक का सबसे रोमांचक मैच बन सकता है।