latest-newsभीलवाड़ाराजस्थान

राजस्थान में गोह के अंगों की तस्करी: कैफे संचालक गिरफ्तार, वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो की कार्रवाई

राजस्थान में गोह के अंगों की तस्करी: कैफे संचालक गिरफ्तार, वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो की कार्रवाई

मनीषा शर्मा। राजस्थान के जहाजपुर में मॉनिटर लिजर्ड (गोह छिपकली) के अंगों की तस्करी के मामले में एक कैफे संचालक को गिरफ्तार किया गया है। वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो (WCCB), नई दिल्ली की गुप्त सूचना पर हरिद्वार वन प्रभाग की टीम ने सोमवार को इस कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम ने जहाजपुर स्थित हरिजन बस्ती में दीपक घारू के मकान पर छापेमारी की, जहां से मॉनिटर लिजर्ड के अंगों की तस्करी से जुड़ी कोई वस्तु बरामद नहीं हुई।

हालांकि, मामले में संदिग्ध कैफे संचालक को गिरफ्तार कर उत्तराखंड के हरिद्वार ले जाया गया। हरिद्वार वन प्रभाग के रेंजर शैलेंद्र नेगी ने बताया कि WCCB की सूचना के आधार पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया गया, जिसके तहत विष्णु घाट के पास से आफताब नामक व्यक्ति को 285 हत्था जोड़ी के साथ गिरफ्तार किया गया।

जांच के दौरान पता चला कि आरोपी आफताब कई राज्यों के वन्यजीव तस्करों के साथ मिला हुआ है। उसकी जानकारी पर ही जहाजपुर में छापेमारी की गई, लेकिन वहां से कुछ भी बरामद नहीं हुआ। आरोपी को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9/51 के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

गौरतलब है कि मॉनिटर लिजर्ड, जिसे राजस्थान में गोह के नाम से जाना जाता है, भारतीय वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के अनुसूची-1 में शामिल है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए गहन जांच और सर्च अभियान जारी है।

इस कार्रवाई के दौरान वन विभाग के अधिकारी संदीप शर्मा, WCCB के अधिकारी, हरिद्वार रेंजर शैलेन्द्र नेगी और जहाजपुर रेंजर जोगेंद्र सिंह शेखावत भी मौजूद थे।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading