भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे राजस्थान के जैसलमेर में शुक्रवार को देशभक्ति और भावनाओं से भरा खास माहौल देखने को मिला। यहां बीएसएफ बेस पर फिल्म बॉर्डर-2 का बहुप्रतीक्षित गाना ‘घर कब आओगे’ आधिकारिक रूप से लॉन्च किया गया। इस मौके पर फिल्म के प्रमुख कलाकार सन्नी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी और मशहूर गायक सोनू निगम मौजूद रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बीएसएफ के जवान शामिल हुए, जिनके बीच इस गाने को रिलीज किया गया।
पुराने सुपरहिट गाने का नया अवतार
‘घर कब आओगे’ गाना साल 1997 में आई सुपरहिट फिल्म बॉर्डर के मशहूर गीत ‘संदेशे आते हैं’ का अपडेटेड वर्जन है। पुराने गाने की लोकप्रियता आज भी बरकरार है और उसी भावनात्मक जुड़ाव को ध्यान में रखते हुए इसका नया संस्करण तैयार किया गया है। इस गीत को मशहूर गीतकार मनोज मुंतशिर ने लिखा है, जबकि आवाज दी है सोनू निगम ने। लॉन्च के दौरान गाने की झलक ने जवानों और मौजूद लोगों को भावुक कर दिया।
बीएसएफ जवानों को संबोधित करते हुए भावुक हुए सन्नी देओल
गाने की लॉन्चिंग के दौरान सन्नी देओल ने बीएसएफ के जवानों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बॉर्डर फिल्म करने के बाद से ही वह खुद को फौज और जवानों के परिवार का हिस्सा मानते हैं। अपने संबोधन के दौरान सन्नी देओल कई बार भावुक होते नजर आए। उन्होंने जवानों से कहा कि वह उन्हें अपना ही परिवार मानते हैं और उनके जज्बे को सलाम करते हैं।
पिता धर्मेंद्र और फिल्म ‘हकीकत’ का किया जिक्र
सन्नी देओल ने अपने संबोधन में अपने पिता धर्मेंद्र की फिल्म ‘हकीकत’ को भी याद किया। उन्होंने कहा कि बचपन में जब उन्होंने अपने पिता की यह फिल्म देखी थी, तभी उनके मन में देशभक्ति फिल्मों के प्रति खास लगाव पैदा हुआ। बाद में जब वह अभिनेता बने, तो उन्होंने निर्देशक जेपी दत्ता के साथ मिलकर लोंगेवाला की लड़ाई पर आधारित फिल्म बॉर्डर बनाने का फैसला किया। यह फिल्म आज भी लोगों के दिलों में खास जगह रखती है।
युवाओं को फौज में जाने की मिली प्रेरणा
सन्नी देओल ने कहा कि उन्हें कभी अंदाजा नहीं था कि बॉर्डर फिल्म इतनी बड़ी प्रेरणा बनेगी। उन्होंने बताया कि देश के अलग-अलग हिस्सों में उन्हें कई फौजी मिलते हैं, जो कहते हैं कि बॉर्डर फिल्म देखकर ही उन्होंने सेना में जाने का फैसला किया था। यह कहते हुए सन्नी देओल और ज्यादा भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि वह ज्यादा कुछ नहीं कह पा रहे हैं, क्योंकि उनका दिमाग थोड़ा हिला हुआ है।
निजी दुख के बीच भी निभाई जिम्मेदारी
गौरतलब है कि हाल ही में सन्नी देओल के पिता और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का निधन हुआ है। इस निजी दुख के बावजूद सन्नी देओल बॉर्डर-2 के गाने की लॉन्चिंग में शामिल हुए। धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ हाल ही में रिलीज हुई है और अब सन्नी देओल की फिल्म बॉर्डर-2 भी दर्शकों के सामने आने को तैयार है।
बॉर्डर-2 की रिलीज डेट और जैसलमेर का कनेक्शन
जैसलमेर का नाम बॉर्डर फिल्म से शुरू से ही जुड़ा रहा है। साल 1997 में रिलीज हुई बॉर्डर की शूटिंग भी इसी सीमावर्ती इलाके में हुई थी। करीब तीन दशक बाद उसी धरती पर बॉर्डर-2 के गाने की लॉन्चिंग को खास माना जा रहा है। फिल्म बॉर्डर-2 आगामी 23 जनवरी को रिलीज होगी। यह फिल्म 1971 के भारत-पाक युद्ध और लोंगेवाला की ऐतिहासिक लड़ाई पर आधारित बॉर्डर का सीक्वल है, जिससे दर्शकों को एक बार फिर देशभक्ति से भरा सिनेमाई अनुभव मिलने की उम्मीद है।


