latest-newsजयपुरराजनीतिराजस्थान

राहुल गांधी की टिप्पणी पर बीजेपी का गुस्सा, जयपुर में पुतला दहन

राहुल गांधी की टिप्पणी पर बीजेपी का गुस्सा, जयपुर में पुतला दहन

मनीषा शर्मा।  राजस्थान की राजनीति सोमवार को उस समय गरमा गई जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां पर कथित टिप्पणी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेशभर में जोरदार प्रदर्शन किया। राजधानी जयपुर में शहर बीजेपी इकाई ने छोटी चौपड़ पर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का पुतला दहन कर विरोध जताया। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिला नेता भी शामिल रहीं। बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी की मां के संबंध में अपमानजनक टिप्पणी की है, जिससे पूरे देश की मातृशक्ति आहत हुई है।

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी का बयान

विरोध प्रदर्शन के बीच राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां ने अपने जीवन में कई त्याग किए और कठिन परिस्थितियों में उनका पालन-पोषण किया। उन्होंने कहा – “आज उन्हीं संस्कारों और परवरिश की वजह से पीएम मोदी देश को आगे बढ़ा रहे हैं।” दीया कुमारी ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के बयान को “घिनौनी हरकत” बताते हुए कहा कि उन्हें न केवल प्रधानमंत्री से, बल्कि देश की हर मां, बहन और बेटी से माफी मांगनी चाहिए।

महिला नेताओं का आक्रोश

जयपुर में हुए इस विरोध-प्रदर्शन में महिला नेताओं की मौजूदगी खास रही। पूर्व महिला आयोग अध्यक्ष और बीजेपी नेता सुमन शर्मा ने पुतला दहन में भाग लेते हुए कहा कि राहुल गांधी से ऐसे शब्दों की उम्मीद नहीं थी। उन्होंने आगे कहा – “आज पूरे देश में महिलाएं अपमानित महसूस कर रही हैं। राहुल गांधी का निर्माण शुद्ध रक्त से नहीं हुआ। जिस व्यक्ति का निर्माण मिलावटी रक्त से हुआ हो, वो ऐसी ही भाषा बोलेगा।” सुमन शर्मा के इस बयान ने माहौल को और अधिक तीखा बना दिया।

कांग्रेस पर सीधा हमला

विरोध-प्रदर्शन को संबोधित करते हुए राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, विधायक गोपाल शर्मा, बालमुकुंदाचार्य और शहर अध्यक्ष अमित गोयल सहित कई नेताओं ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। वक्ताओं ने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की इस टिप्पणी से कांग्रेस का असली चेहरा सामने आ गया है। उन्होंने दावा किया कि जनता इस अपमान को कभी माफ नहीं करेगी और आगामी चुनावों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा।

पीएम मोदी को बताया “युग पुरुष”

धरना-प्रदर्शन के दौरान हेरिटेज नगर निगम की मेयर कुसुम यादव ने कहा कि किसी भी व्यक्ति के लिए उसकी मां सबसे बड़ी होती है। किसी की मां का अपमान करना असहनीय है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को “युग पुरुष” बताते हुए कहा कि उन्होंने तमाम अपमानों के बावजूद संयमित रहकर देश का नेतृत्व किया है। कुसुम यादव ने कहा कि ऐसी हरकतें महागठबंधन के अंत की शुरुआत साबित होंगी और चुनावों में जनता कांग्रेस को पूरी तरह नकार देगी।

राजस्थान भर में प्रदर्शन

जयपुर के अलावा राजस्थान के कई जिलों में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन किए। जगह-जगह पुतला दहन और नारेबाजी हुई। कार्यकर्ताओं का कहना था कि पीएम मोदी न केवल देश के प्रधानमंत्री हैं, बल्कि देश की हर मां, बहन और बेटी की उम्मीदों का प्रतिनिधित्व करते हैं। ऐसे में उनकी मां पर की गई टिप्पणी पूरे देश का अपमान है।

राजनीतिक असर

राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के कथित बयान पर उठे इस विवाद ने राजस्थान की राजनीति को गरमा दिया है। बीजेपी इस मुद्दे को जनता के बीच ले जाकर कांग्रेस पर सीधा हमला बोल रही है। वहीं राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस विवाद का असर आगामी चुनावों में भी देखने को मिल सकता है, क्योंकि बीजेपी इसे महिलाओं के सम्मान और संस्कारों से जोड़ रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां पर कथित टिप्पणी को लेकर शुरू हुआ यह विवाद अब बड़े राजनीतिक टकराव में बदल चुका है। जयपुर में हुए बीजेपी के पुतला दहन और प्रदेशभर में प्रदर्शनों ने यह साफ कर दिया है कि पार्टी इस मुद्दे को छोड़ने वाली नहीं है।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading