latest-newsजयपुरराजनीतिराजस्थान

जातिगत जनगणना पर भाजपा अध्यक्ष मदन राठौर का कांग्रेस पर निशाना

जातिगत जनगणना पर भाजपा अध्यक्ष मदन राठौर का कांग्रेस पर निशाना

मनीषा शर्मा। जातिगत जनगणना को लेकर देश की सियासत एक बार फिर गर्मा गई है। इस विषय पर केंद्र सरकार की पहल के बाद जहां एक ओर कांग्रेस इसे अपनी उपलब्धि की तरह पेश कर रही है, वहीं दूसरी ओर भाजपा ने इसे लेकर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौर ने कांग्रेस के रवैये को “दोगलापन” बताते हुए कई गंभीर सवाल खड़े किए हैं।

राठौर का आरोप- कांग्रेस की सरकार थी, तब क्यों नहीं की जातिगत जनगणना?

मदन राठौर ने साफ तौर पर कहा कि जातिगत जनगणना की पहल का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दूरदर्शी सरकार को जाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और राहुल गांधी आज इस पर धन्यवाद मांग रहे हैं, लेकिन जब कांग्रेस की केंद्र में सरकार थी, तब उन्होंने इस दिशा में कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठाया?

उन्होंने कहा, “यदि राहुल गांधी वाकई समाज की चिंता करते, तो वर्षों पहले जातिगत जनगणना करवा सकते थे। लेकिन अब जब भाजपा सरकार ने समाज के हर वर्ग की वास्तविक स्थिति जानने और उसके अनुसार योजनाएं बनाने की दिशा में यह फैसला लिया है, तब कांग्रेस इस पर राजनीतिक अंक बटोरने का प्रयास कर रही है।”

‘प्रधानमंत्री मोदी बिना बोझ के बड़ा निर्णय ले रहे हैं’

राठौर ने यह भी दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह कार्य बिना आम जनता पर आर्थिक बोझ डाले किया जा रहा है। उन्होंने इसे एक समाज के हित में दूरदर्शी और ऐतिहासिक निर्णय बताया।

उनका कहना था कि जातिगत जनगणना से समाज की सच्ची तस्वीर सामने आएगी, जिससे सामाजिक योजनाएं और नीतियां ज्यादा प्रभावी हो सकेंगी।

कांग्रेस के आरक्षण संबंधी वादे पर भी किया कटाक्ष

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा दिए गए बयान — जिसमें उन्होंने कहा कि कांग्रेस केंद्र में सरकार बनाकर आरक्षण की 50% सीमा हटा देगी — पर भी राठौर ने तीखा जवाब दिया।

उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, “मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखने का अधिकार सबको है। कांग्रेस की हालत इतनी दयनीय हो चुकी है कि अब उन्हें सरकार बनाने का सपना भी हास्यास्पद लगता है।”

राठौर ने यह भी स्पष्ट किया कि आरक्षण जैसे संवेदनशील मुद्दे पर कोई भी निर्णय संविधान के दायरे में रहकर ही संभव है। उन्होंने कांग्रेस पर लोगों को गुमराह करने और झूठे वादों से वोटबैंक साधने का आरोप लगाया।

भाजपा के इरादे चुनाव नहीं, समाज का समग्र विकास

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि भाजपा जातिगत जनगणना को चुनावी मुद्दा नहीं, बल्कि समाज के विकास की दृष्टि से देखती है। उन्होंने कहा कि भाजपा को चुनाव जीतने के लिए किसी तरह के प्रोपेगेंडा या झूठे वादों की जरूरत नहीं

“हमारा उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग तक सरकारी योजनाओं को वास्तविक आवश्यकता के अनुसार पहुंचाना है। जातिगत आंकड़ों के बिना यह कार्य अधूरा रहता,” राठौर ने कहा।

जातिगत जनगणना: समय की मांग

मदन राठौर ने जोर देकर कहा कि जातिगत जनगणना अब समय की मांग है। इससे यह पता चल सकेगा कि कौन-सा वर्ग वास्तव में सामाजिक-आर्थिक रूप से पिछड़ा है और किन तबकों को विशेष सहायता की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि यह सामाजिक संतुलन और न्याय की दिशा में निर्णायक कदम साबित होगा। साथ ही, इससे सरकारी नीतियों की दिशा और रणनीति तय करने में भी बड़ी मदद मिलेगी।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading