latest-newsअजमेरराजनीतिराजस्थान

भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ अजमेर थाने में शिकायत दी

भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ अजमेर थाने में शिकायत दी

शोभना शर्मा, अजमेर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भाजपा नेताओं ने गंभीर आरोप लगाते हुए अजमेर के कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है। यह शिकायत भाजपा एससी मोर्चा के जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार खींची के नेतृत्व में दी गई। उन्होंने राहुल गांधी पर विदेशी धरती पर भारत की छवि धूमिल करने और देशविरोधी ताकतों से मिलने का आरोप लगाया है। इस मामले में फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है और कहा है कि जांच के बाद नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश सोनी ने बताया कि राहुल गांधी ने हाल ही में अपनी विदेश यात्राओं के दौरान ऐसे बयान दिए हैं जो देश के भीतर धर्म, भाषा और जाति के आधार पर विभाजनकारी मानसिकता को बढ़ावा देते हैं। उनका कहना है कि राहुल गांधी का यह आचरण राष्ट्रविरोधी है और इससे देश की छवि को गहरा आघात पहुंचा है।

सोनी ने विशेष रूप से राहुल गांधी के अमेरिका दौरे का उल्लेख किया, जहां उन्होंने भारत की छवि को अंतरराष्ट्रीय मंच पर धूमिल किया। भाजपा का आरोप है कि राहुल गांधी ने भारत विरोधी ताकतों से मुलाकात की, जो देश की राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक स्थिरता को कमजोर कर सकती हैं। इस दौरान उन्होंने विदेशी नेताओं से मुलाकात कर देश के हितों के खिलाफ काम किया है।

समाज में अस्थिरता फैलाने का आरोप

भाजपा एससी मोर्चा के जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार खींची ने शिकायत में यह भी आरोप लगाया कि राहुल गांधी देश में आरक्षण और जाति की राजनीति कर एक समाज को दूसरे समाज के खिलाफ भड़काने का काम कर रहे हैं। उनका कहना है कि राहुल गांधी ने विदेशी धरती पर जाकर आरक्षण के खिलाफ बयान दिया है, जिससे दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों के हक छीने जाने की बात सामने आई है। इसके अलावा, खींची का आरोप है कि राहुल गांधी पाकिस्तान समर्थक और भारत विरोधी तत्वों के साथ मेलजोल रखते हैं, जिससे उनकी मंशा संदिग्ध हो जाती है।

सिख समुदाय का अपमान

भाजपा की ओर से राहुल गांधी पर यह भी आरोप लगाया गया कि उन्होंने सिख समुदाय की धार्मिक भावनाओं का अपमान किया है। मुकेश कुमार खींची ने अपनी शिकायत में बताया कि राहुल गांधी ने सिखों की धार्मिक पहचान जैसे पगड़ी और कड़ा को लेकर अमर्यादित टिप्पणी की है। उनके अनुसार, राहुल गांधी का यह बयान सिख समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने यह टिप्पणी अमेरिका प्रवास के दौरान की, जो कि एक सांसद के रूप में उनकी शपथ का भी उल्लंघन है।

पुलिस करेगी जांच

भाजपा नेताओं ने मांग की है कि राहुल गांधी के खिलाफ जल्द से जल्द कानूनी कार्रवाई की जाए। हालांकि, पुलिस ने अब तक इस मामले में कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया है। कोतवाली थाना पुलिस ने कहा है कि वे पहले इस मामले की जांच करेंगे और फिर आवश्यक कार्रवाई करेंगे।भाजपा का कहना है कि राहुल गांधी के बयानों से देश में अस्थिरता फैलाने की कोशिश हो रही है और ऐसे कृत्यों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading