मनीषा शर्मा। कोटा शहर के उन हजारों परिवारों के लिए राहत भरी खबर है, जो अब तक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) के लाभ से वंचित हैं। राज्य सरकार के दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में कोटा नगर निगम द्वारा 17 दिसंबर से 24 दिसंबर 2025 तक विशेष समस्या समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य NFSA से छूटे हुए पात्र परिवारों को योजना में शामिल करना है, ताकि उन्हें सस्ते दरों पर खाद्यान्न और सरकार की अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।
नगर निगम आयुक्त ओम प्रकाश मेहरा ने बताया कि ये शिविर नगर निगम कोटा के प्रशासनिक भवन के स्वागत हॉल में आयोजित होंगे। शिविर प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेंगे। इन शिविरों में न केवल NFSA से संबंधित मामलों का निपटारा किया जाएगा, बल्कि शहर की कई अन्य नागरिक समस्याओं का भी मौके पर समाधान किया जाएगा।
NFSA से वंचित परिवारों पर रहेगा मुख्य फोकस
आयुक्त मेहरा के अनुसार, शिविरों में प्राथमिकता उन पात्र परिवारों को दी जाएगी, जिनका नाम किसी कारणवश NFSA में शामिल नहीं हो पाया है। ऐसे परिवारों को आवश्यक दस्तावेजों के आधार पर योजना से जोड़ा जाएगा। इससे उन्हें हर माह सस्ते अनाज का लाभ मिलेगा, जो महंगाई के दौर में बड़ी राहत साबित होगा। नए आवेदनों के साथ-साथ पुराने और लंबित आवेदनों का भी निस्तारण किया जाएगा, ताकि लोगों को बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें।
शहरी समस्याओं का भी होगा समाधान
इन समस्या समाधान शिविरों में केवल NFSA ही नहीं, बल्कि नगर निगम से जुड़ी कई अन्य समस्याओं पर भी ध्यान दिया जाएगा। पहले आयोजित शहरी सेवा शिविरों में जिन कार्यों का निस्तारण नहीं हो पाया था, उन्हें भी इन शिविरों में पूरा किया जाएगा। इनमें साफ-सफाई से जुड़े मुद्दे, स्ट्रीट लाइट की मरम्मत और नई लाइटें लगाना, टूटे फुटपाथ और पैदल क्रॉसिंग की मरम्मत, ब्लैक स्पॉट सुधार, सड़कों का पेचवर्क, सार्वजनिक पार्कों की सफाई, सार्वजनिक शौचालयों की मरम्मत और सफाई, सीवरेज कनेक्शन से संबंधित समस्याएं शामिल हैं। नगर निगम का दावा है कि इन शिविरों के माध्यम से आमजन को एक ही स्थान पर कई विभागों से जुड़ी सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे समय और संसाधनों की बचत होगी।
वार्ड-वार होगा आयोजन, लेकिन सभी के लिए खुला
आयुक्त ओम प्रकाश मेहरा ने बताया कि समस्या समाधान शिविरों का आयोजन वार्ड-वार किया जाएगा, लेकिन आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किसी भी वार्ड का नागरिक किसी भी दिन शिविर में आ सकता है। यानी लोगों को अपने निर्धारित वार्ड की तारीख का इंतजार करना अनिवार्य नहीं होगा।
शिविरों का पूरा शेड्यूल
नगर निगम द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार शिविरों का वार्ड-वार शेड्यूल इस प्रकार रहेगा।
17 दिसंबर को वार्ड 1, 8, 21, 20, 42, 19, 44 और 43 के लिए शिविर लगेगा।
18 दिसंबर को वार्ड 39, 75, 41, 70, 36, 71, 38, 35, 45, 76, 77 और 46 शामिल रहेंगे।
19 दिसंबर को वार्ड 49, 68, 16, 15, 14, 17, 72, 40, 13, 12, 11, 74 और 73 के नागरिक आ सकते हैं।
20 दिसंबर को वार्ड 82, 65, 64, 67, 81, 99, 49, 66, 63, 61, 60, 59, 58 और 97 के लिए शिविर होगा।
22 दिसंबर को वार्ड 98, 100, 96, 57, 86, 47, 85, 80, 79, 78, 08, 48 और 84 शामिल हैं।
23 दिसंबर को वार्ड 87, 54, 56, 94, 53, 95, 93, 92, 91, 89, 88, 51, 90, 50, 55, 27, 26 और 25 के लिए शिविर लगेगा।
24 दिसंबर को वार्ड 02, 04, 62, 31, 07, 10, 08, 09, 34, 06, 32, 05, 24, 37, 52, 29, 30, 28, 33, 22, 23 और 03 के नागरिक शिविर में आ सकते हैं।
आमजन के लिए सुनहरा अवसर
नगर निगम प्रशासन का कहना है कि ये समस्या समाधान शिविर शहरवासियों के लिए एक सुनहरा अवसर हैं। खासकर वे परिवार जो अब तक NFSA से वंचित रहे हैं, उनके लिए यह सीधा लाभ पाने का मौका है। साथ ही, शहर की बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं का समाधान भी एक ही मंच पर हो सकेगा। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शिविरों में पहुंचकर इस पहल का लाभ उठाएं।


