latest-newsभीलवाड़ाराजस्थान

भीलवाड़ा SP यादव का सख्त संदेश, अपराधी फायर करेंगे तो पुलिस भी जवाब देगी

भीलवाड़ा SP यादव का सख्त संदेश, अपराधी फायर करेंगे तो पुलिस भी जवाब देगी

शोभना शर्मा। भीलवाड़ा जिले में बढ़ते अपराधों को लेकर पुलिस प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। जिला पुलिस अधीक्षक SP यादव ने साफ शब्दों में कहा है कि फायरिंग को लेकर पुलिस की नीति पूरी तरह स्पष्ट है। यदि अपराधी पुलिस पर या आम नागरिकों पर फायरिंग करेंगे, तो पुलिस भी आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग करेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस कानून के दायरे में रहते हुए कार्रवाई कर रही है और आगे भी किसी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी। एसपी यादव ने बताया कि पिछले वर्ष जिन इलाकों में फायरिंग की घटनाएं सामने आईं, वहां पुलिस ने नियमों और कानून की परिधि में रहते हुए ठोस कार्रवाई की। कई मामलों में जवाबी फायरिंग के दौरान अपराधी घायल भी हुए, जो यह दर्शाता है कि पुलिस अब अपराधियों के सामने कमजोर नहीं है।

SP यादव की अपराधियों को चेतावनी, सही रास्ते पर लौटने की अपील

एसपी यादव ने अपराधियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि संगठित अपराध या किसी भी प्रकार का आपराधिक गतिविधि भीलवाड़ा जिले में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जो लोग अपराध की दुनिया में हैं, वे समय रहते सही रास्ते पर लौट आएं। उन्होंने कहा कि यदि कोई कानून हाथ में लेने की कोशिश करेगा, तो पुलिस भी पूरी सख्ती के साथ जवाब देगी। पुलिस की प्राथमिकता जिले में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखना है, और इसके लिए हर जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

अपराध गोष्ठी में उत्कृष्ट पुलिसकर्मियों का सम्मान

रविवार को आयोजित अपराध गोष्ठी के दौरान एसपी यादव ने वर्ष 2025 में उत्कृष्ट कार्य और बेहतर पुलिसिंग करने वाले 85 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों की मेहनत, ईमानदारी और समर्पण के कारण ही जिले में अपराध नियंत्रण संभव हो पाया है। एसपी यादव ने कहा कि दिन-रात मेहनत कर जनता की सुरक्षा करने वाले पुलिसकर्मी ही जिले की असली ताकत हैं। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों से इसी तरह कर्तव्यनिष्ठा के साथ काम करते रहने का आह्वान किया।

2025 में गंभीर अपराधों में 22.67 प्रतिशत की कमी

एसपी यादव ने दावा किया कि वर्ष 2025 में पुलिस की प्रभावी रणनीति और निरंतर कार्रवाई के चलते गंभीर अपराधों में उल्लेखनीय कमी दर्ज की गई है। पत्रकार वार्ता में साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2024 में आईपीसी और बीएनएस के तहत कुल 7390 प्रकरण दर्ज हुए थे, जबकि वर्ष 2025 में यह संख्या घटकर 5715 रह गई। इस तरह कुल 1675 प्रकरण कम दर्ज हुए, जो करीब 22.67 प्रतिशत की गिरावट को दर्शाता है। यह कमी जिले में बेहतर पुलिसिंग और अपराधियों पर लगातार दबाव का परिणाम मानी जा रही है।

स्थानीय व विशेष अधिनियमों में कार्रवाई तेज

एसपी यादव ने बताया कि स्थानीय एवं विशेष अधिनियमों के तहत वर्ष 2024 में 2487 प्रकरण दर्ज हुए थे, जबकि 2025 में यह बढ़कर 2867 हो गए। इसमें 380 प्रकरणों की वृद्धि हुई, जो लगभग 15.28 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि यह बढ़ोतरी अपराध बढ़ने का संकेत नहीं, बल्कि पुलिस की सक्रिय और प्रभावी कार्रवाई का प्रमाण है। वहीं गंभीर अपराधों की बात करें तो वर्ष 2024 में जहां 313 मामले दर्ज हुए थे, वहीं 2025 में यह घटकर 260 रह गए। इस तरह 53 मामलों यानी 16.93 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई।

एनएच-48 पर ड्राइव लेन सिस्टम से सड़क हादसों में कमी

एसपी यादव ने सड़क सुरक्षा को लेकर भी अहम जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 में जिले में 984 सड़क दुर्घटनाएं हुई थीं, जबकि 2025 में यह संख्या घटकर 792 रह गई। इस तरह 192 दुर्घटनाओं में कमी आई, जो करीब 24.24 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि एनएच-48 पर ड्राइव लेन सिस्टम लागू किया गया है। इसके साथ ही जिले में 14 ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के सहयोग से सुधारात्मक कार्य कराए गए। इन प्रयासों का सीधा असर सड़क हादसों में कमी के रूप में सामने आया है।

अवैध हथियारों पर कड़ा प्रहार

वर्ष 2025 में पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की। एसपी यादव के अनुसार, 127 प्रकरणों में कार्रवाई कर कुल 136 हथियार जब्त किए गए। इनमें 19 पिस्टल, 3 देसी कट्टे, 42 कारतूस, 10 बंदूक, 29 तलवार और 17 चाकू, कटार, फरसा व गुप्ती शामिल हैं। उन्होंने कहा कि अवैध हथियार अपराध की जड़ हैं और इन्हें किसी भी हाल में जिले में पनपने नहीं दिया जाएगा।

शराब, मादक पदार्थ और अवैध खनन पर बड़ा एक्शन

अवैध शराब के खिलाफ 652 प्रकरण दर्ज कर 621 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने करीब 1 करोड़ 43 लाख रुपए मूल्य की शराब जब्त की और 9,745 लीटर शराब नष्ट की। इसके अलावा 10 बड़े वाहन और एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई। एनडीपीएस एक्ट के तहत 167 प्रकरणों में 223 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई। पुलिस ने 37.88 करोड़ रुपए मूल्य का मादक पदार्थ और 98 वाहन जब्त किए। वहीं अवैध खनन के खिलाफ 750 प्रकरण दर्ज कर 1340 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

अपराधियों पर आगे भी जारी रहेगी सख्ती

एसपी यादव ने स्पष्ट कहा कि अपराधियों के खिलाफ यह सख्त अभियान आगे भी जारी रहेगा। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा पुलिस का लक्ष्य जिले को अपराध मुक्त बनाना है और इसके लिए हर स्तर पर कार्रवाई की जा रही है।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading