latest-newsअलवरउदयपुरजयपुरझुंझुनूदौसाराजस्थानसीकर

12 जनवरी को भजनलाल सरकार देगी युवाओं को सरकारी नौकरी का तोहफा

12 जनवरी को भजनलाल सरकार देगी युवाओं को सरकारी नौकरी का तोहफा

शोभना शर्मा। भजनलाल सरकार 12 जनवरी को प्रदेश के युवाओं को सबसे बड़ी खुशी देने जा रही है। इस दिन ‘युवा महोत्सव’ का आयोजन होगा, जिसमें 13,500 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियों का तोहफा मिलेगा। मुख्यमंत्री भजनलाल ने रोजगार महोत्सव की तैयारी बैठक में यह घोषणा की।

सरकारी नौकरियों का बंपर तोहफा

युवा महोत्सव के तहत विभिन्न सरकारी विभागों में नियुक्तियां दी जाएंगी। सीएम ने बताया कि सरकार रोजगार के लिए युवाओं को आत्मनिर्भर और उद्यमशील बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
नियुक्तियों की सूची:

  • चिकित्सा विभाग: 5,261 पद (सीएचओ)

  • वित्त विभाग: 4,749 पद (कनिष्ठ लेखाकार)

  • गृह विभाग: 3,133 पद (कांस्टेबल व अन्य)

  • राजस्व विभाग: 179 पद (तहसील राजस्व लेखाकार)

  • माध्यमिक शिक्षा विभाग: 159 पद

  • प्राथमिक शिक्षा विभाग: 76 पद

विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण

इस महोत्सव के दौरान मुख्यमंत्री 31,029 करोड़ रुपये के 73,039 विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे।
प्रमुख आंकड़े:

  • शिलान्यास: 12,142 कार्य (20,212 करोड़ रुपये)

  • लोकार्पण: 60,897 कार्य (10,817 करोड़ रुपये)

कौन-कौन से विभाग होंगे शामिल?

शिलान्यास और लोकार्पण में ऊर्जा, सार्वजनिक निर्माण, जल संसाधन, ग्रामीण विकास, पीएचईडी, कृषि, शिक्षा, पर्यटन, पंचायती राज और चिकित्सा व स्वास्थ्य विभागों के कार्य प्रमुख हैं।

सरकार का लक्ष्य: रोजगार और विकास

सीएम भजनलाल ने कहा कि यह पहल न केवल युवाओं को रोजगार प्रदान करेगी, बल्कि प्रदेश के विकास को भी नई गति देगी। रोजगार के साथ-साथ आत्मनिर्भरता को प्रोत्साहन देने के लिए उद्यमशीलता पर भी फोकस किया जा रहा है।

 

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading