शोभना शर्मा। राजस्थान की राजनीति में इन दिनों सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक मामला फिर से सुर्खियों में है। इस बार मुद्दा केवल अदालत या विधानसभा तक सीमित नहीं रहा, बल्कि अब इसे दिल्ली तक ले जाने की तैयारी हो रही है। नागौर से सांसद और आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मुद्दे पर सीधे बात करेंगे और 9 जून को मिलने का समय मांगा है।
भर्ती परीक्षा को लेकर सरकार में ही दो राय: बेनीवाल का आरोप
सांसद हनुमान बेनीवाल ने भजनलाल शर्मा सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि खुद सरकार ही भर्ती परीक्षा को लेकर दो गुटों में बंटी हुई है। एक खेमा इस परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहा है, जबकि दूसरा खेमा किसी निष्कर्ष तक नहीं पहुंच पा रहा है। बेनीवाल ने यह भी आरोप लगाया कि चुनाव के समय सरकार ने युवाओं से यह वादा किया था कि यदि सब इंस्पेक्टर परीक्षा में गड़बड़ी सामने आती है, तो उसे रद्द किया जाएगा। लेकिन अब तक उस पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया।
हाईकोर्ट में विचाराधीन मामला, लेकिन सरकार की चुप्पी पर सवाल
इस परीक्षा को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट में मामला विचाराधीन है, लेकिन बेनीवाल का कहना है कि सरकार का गैर-जिम्मेदार रवैया युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की निष्क्रियता युवाओं के धैर्य की परीक्षा ले रही है और अब यह विषय केवल राज्य का नहीं रहा, बल्कि राष्ट्रीय चिंता का विषय बन गया है।
पीएम मोदी से मिलने का समय मांगा, मुद्दों पर होगा सीधा संवाद
हनुमान बेनीवाल ने बताया कि उन्होंने 9 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात का समय मांगा है। इस मुलाकात में वे सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में हुई गड़बड़ियों, सरकार की निष्क्रियता, और युवाओं की मांगों को प्रधानमंत्री के समक्ष रखेंगे। साथ ही वे यह बताने की कोशिश करेंगे कि कैसे राजस्थान की वर्तमान सरकार ने युवाओं को आश्वासन देकर अब उनका भरोसा तोड़ा है।
अग्निपथ योजना के खिलाफ भी आंदोलन की घोषणा
सिर्फ सब इंस्पेक्टर भर्ती ही नहीं, हनुमान बेनीवाल ने अग्निपथ योजना को लेकर भी राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि यह योजना युवाओं के भविष्य के लिए घातक है और इससे भारतीय सेना की स्थायित्व प्रणाली पर भी असर पड़ेगा। बेनीवाल ने घोषणा की कि जल्द ही राजस्थान के विभिन्न जिला मुख्यालयों पर जन सुनवाई और सभाओं का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के युवाओं के साथ मिलकर एक बड़ा जन आंदोलन खड़ा किया जाएगा।
क्या है सब इंस्पेक्टर परीक्षा 2021 विवाद?
सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 राजस्थान पुलिस विभाग द्वारा आयोजित की गई थी। लेकिन परीक्षा के बाद सामने आया कि बड़े स्तर पर पेपर लीक हुआ है, जिसमें कई गिरोहों की संलिप्तता उजागर हुई। इस मामले में गिरफ्तारियां भी हुईं, लेकिन भर्ती परीक्षा को रद्द करने की मांग अभी तक पूरी नहीं हो सकी। युवाओं का आरोप है कि गड़बड़ी के बावजूद सरकार परीक्षा को रद्द नहीं कर रही, जिससे ईमानदार अभ्यर्थियों को नुकसान हो रहा है।
सियासत में तेज़ हलचल, सरकार पर बढ़ा दबाव
हनुमान बेनीवाल की पीएम मोदी से प्रस्तावित मुलाकात को लेकर राजस्थान की राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। विपक्षी दलों ने भी सरकार की निष्क्रियता पर सवाल उठाए हैं, वहीं बेनीवाल के इस कदम को राजनीतिक दबाव बनाने की रणनीति के तौर पर भी देखा जा रहा है। कई जानकारों का मानना है कि यदि प्रधानमंत्री इस विषय में गंभीरता दिखाते हैं, तो राज्य सरकार पर त्वरित निर्णय का दबाव बढ़ेगा।