latest-newsअजमेरजयपुरटोंकदौसाराजस्थानसीकर

नौतपा से पहले 20 जिलों में बरसेगा गर्मी का कहर , रेड अलर्ट जारी

नौतपा से पहले 20 जिलों में बरसेगा गर्मी का कहर , रेड अलर्ट जारी

शोभना शर्मा, अजमेर। राज्य के 20 जिलों मे गर्मी का रेड अलर्ट (red alert) जारी कर दिया गया है।  नौतपा (Nautapa) 25 मई से शुरू होने जा रहा है । उस से पहले तेज गर्मी की संभावना जताई गई हैं। जिन 20 जिलों मे रेड अलर्ट जारी किया गया हैं वहाँ दिन और रात का टेम्परेचर (Temperature)47 डिग्री या उस से भी ऊपर पहुचने की आशंका है।

मौसम विभाग ने  मंगलवार को जयपुर , टोंक, अजमेर और आसपास के जिलों मे दोपहर को धूल भारी आंधी (Dust Heavy Storm)चलने और हल्की हल्की बारिश की संभावना जताई है। सोमवार को राज्य के अधिकांश जिले भीषण गर्मी से तपे। पिलानी, कोटा, बाड़मेर, फलोदी, चूरू, श्रीगंगानगर, धौलपुर, बारां, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, फतेहपुर और करौली में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ। सबसे ज्यादा गर्मी श्रीगंगानगर में रही, जहां का तापमान 46.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

मौसम केंद्र जयपुर ने आज जयपुर, अजमेर, नागौर, दौसा, भरतपुर, करौली, धौलपुर, टोंक और सवाई माधोपुर में अगले कुछ घंटे बाद धूलभरी हवा चलने और कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है। जयपुर, अजमेर, सीकर, टोंक, दौसा, सवाई माधोपुर में सुबह से आसमान बादलों से घिरा हुआ है।

post bottom ad