मनीषा शर्मा । BCCI ने टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम को 125 करोड़ रुपए की इनामी राशि देने की घोषणा की है। बोर्ड के सचिव जय शाह ने रविवार को यह ऐलान किया। जय शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “मुझे यह ऐलान करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया को 125 करोड़ रुपए की इनामी राशि दी जाएगी। टीम ने पूरे टूर्नामेंट में जबर्दस्त टैलेंट, समर्पण और खेल भावना का प्रदर्शन किया। मैं इस असाधारण उपलब्धि के लिए सभी खिलाड़ियों, कोच और सपोर्ट स्टाफ को बधाई देता हूं।”
टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विश्वभर में अपनी धाक जमाई। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने न केवल ट्रॉफी अपने नाम की, बल्कि प्रशंसकों के दिलों में भी अपनी जगह बनाई। BCCI द्वारा दी जाने वाली इस इनामी राशि से खिलाड़ियों का मनोबल और बढ़ेगा और वे भविष्य में भी ऐसे ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करते रहेंगे।