मनीषा शर्मा। माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर डाउन होने के कारण राजस्थान में एविएशन, बैंकिंग और टोल प्लाजा की सेवाएं प्रभावित हुई हैं। जयपुर और उदयपुर में कई फ्लाइट्स कैंसिल हुईं, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जयपुर एयरपोर्ट पर 6 फ्लाइट्स कैंसिल और 9 फ्लाइट्स देरी से चलीं। जोधपुर में भी तकनीकी समस्याओं के चलते मैन्युअल बोर्डिंग पास बनाए गए। मुंबई से उदयपुर और दिल्ली से उदयपुर आने वाली फ्लाइट्स भी कैंसिल हुईं।
बैंकिंग सेक्टर में भी सर्वर डाउन होने के कारण ऑनलाइन भुगतान में दिक्कतें आईं। टोल बूथ पर कर्मचारियों को पैसे बैंक में ट्रांसफर करने में परेशानी हुई, हालांकि टोल कटने में कोई समस्या नहीं आई। विंडोज-10 यूजर्स के सिस्टम क्रैश होने से कंप्यूटर की स्क्रीन पर ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ (BSOD) एरर दिख रहा है।
इस समस्या की जड़ में क्राउडस्ट्राइक एंटीवायरस सॉफ्टवेयर का अपडेट है, जिसे बाद में हटा लिया गया। माइक्रोसॉफ्ट की एज्योर और ऑफिस 365 सेवाओं पर इसका सबसे ज्यादा असर पड़ा है, जिससे दुनियाभर के लाखों लोग प्रभावित हुए हैं।