शोभना शर्मा । नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित NEET UG 2025 परीक्षा से ठीक पहले राजस्थान की ATS और SOG टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है जो अभ्यर्थियों को 40 लाख रुपये में पेपर दिलाने का झूठा वादा कर रहे थे। यह कार्रवाई परीक्षा के दिन सुबह ही सामने आई, जिससे अभ्यर्थियों और उनके परिजनों में हड़कंप मच गया है।
इस वर्ष नीट यूजी परीक्षा 4 मई को देशभर में दोपहर 2 बजे से आयोजित की जा रही है। परीक्षा शुरू होने से पहले ही राजस्थान पुलिस के विशेष अभियानों की इकाइयों ने पेपर लीक गिरोह की साजिश को नाकाम कर दिया। ATS और SOG ने अभ्यर्थियों को ऐसे जालसाजों से सावधान रहने की अपील की है जो पैसे लेकर परीक्षा पास करवाने या पेपर दिलाने का झांसा देते हैं।
गिरफ्तार हुए तीन मुख्य आरोपी
राजस्थान एसओजी और एटीएस के संयुक्त अभियान में तीन लोगों को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया, जो छात्रों और अभिभावकों से संपर्क कर 40 लाख रुपये में नीट का पेपर दिलवाने का दावा कर रहे थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शामिल हैं:
बलवान स्वामी (27 वर्ष) – निवासी गागड़वास, तहसील राजगढ़, जिला चूरू
मुकेश मीना (40 वर्ष) – निवासी शेखपुरा, जिला करौली
हरदास (38 वर्ष) – निवासी पिलानी, जिला झुंझुनूं
इन तीनों ने मिलकर दिल्ली और गुरुग्राम में NEET परीक्षा से पहले फर्जीवाड़े की योजना बनाई थी और छात्रों से भारी रकम वसूलने की कोशिश कर रहे थे।
दिल्ली और गुरुग्राम में था नेटवर्क सक्रिय
एसओजी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग दिल्ली और गुरुग्राम में NEET परीक्षा के प्रश्न पत्र की उपलब्धता का झांसा देकर छात्रों से मोटी रकम वसूलने की फिराक में हैं। इस सूचना के आधार पर टीम ने दिल्ली-गुरुग्राम में दो दिन तक विशेष निगरानी रखी और फिर एक रणनीतिक योजना के तहत तीनों को पकड़ा।
पूछताछ में सामने आया कि ये आरोपी खुद को परीक्षा से जुड़ा प्रभावशाली व्यक्ति बताकर फर्जी तरीके से छात्रों और अभिभावकों को झांसे में ले रहे थे। उनका उद्देश्य सिर्फ छात्रों की मजबूरी का फायदा उठाकर उन्हें धोखा देना और आर्थिक लाभ कमाना था।
ATS-SOG की सख्त चेतावनी और अपील
राजस्थान के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (एडीजी) ने इस मामले में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि परीक्षा में गड़बड़ी फैलाने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही, उन्होंने अभ्यर्थियों और उनके परिवारजनों से सतर्क रहने और किसी भी अफवाह या फर्जी दावे पर विश्वास न करने की अपील की है।
अगर किसी को ऐसी गतिविधियों की जानकारी मिलती है तो वह SOG के हेल्पलाइन नंबर 9530429258 पर तुरंत सूचना दें ताकि समय रहते कानूनी कार्रवाई की जा सके।
परीक्षा केंद्र पर कड़ी सुरक्षा और दिशा-निर्देश
NEET UG 2025 परीक्षा पेन-पेपर मोड में 4 मई को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जा रही है। परीक्षा केंद्र पर प्रवेश की अंतिम समयसीमा दोपहर 1:30 बजे तक निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों को निम्न दस्तावेज और वस्तुएं अपने साथ लानी अनिवार्य हैं:
एडमिट कार्ड की प्रिंटेड कॉपी
एक पासपोर्ट साइज फोटो
पोस्टकार्ड साइज फोटो (एडमिट कार्ड के प्रोफार्मा में चिपकाई गई)
बाएं हाथ का अंगूठे का इम्प्रेशन (घर से लगाया हुआ)
एक वैध पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड की अपडेटेड ओरिजिनल कॉपी)
परीक्षा केंद्र पर उपस्थिति पत्रक पर फोटो चिपकाने और साइन करने का कार्य परीक्षक के सामने ही किया जाएगा।