ऑटोमोबाइलlatest-news

Ather Energy ने अनवील किया नया EL प्लेटफॉर्म, मिलेगी स्केलेबल बैटरी और एडवांस टेक्नोलॉजी

Ather Energy ने अनवील किया नया EL प्लेटफॉर्म, मिलेगी स्केलेबल बैटरी और एडवांस टेक्नोलॉजी

मनीषा शर्मा।  भारत की प्रमुख इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी Ather Energy ने अपना नया EL प्लेटफॉर्म अनवील किया है। इस प्लेटफॉर्म को कंपनी ने अपने भविष्य के प्रीमियम और परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के लिए डिजाइन किया है। कंपनी का कहना है कि आने वाले समय में इसके आधार पर Maxi और Sporty इलेक्ट्रिक स्कूटर्स तैयार किए जाएंगे।

पहली ई-स्कूटर अगले साल होगी लॉन्च

Ather Energy ने साफ किया है कि इस प्लेटफॉर्म से तैयार पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर अगले साल बाजार में पेश किया जाएगा। यही नहीं, कंपनी की सभी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर्स इसी EL प्लेटफॉर्म पर आधारित होंगी।

बैटरी पैक और परफॉर्मेंस ऑप्शन

नए EL प्लेटफॉर्म की सबसे खास बात इसका बैटरी पैक है। कंपनी इसमें 2kWh से 5kWh तक के बैटरी ऑप्शंस देगी। इसका मतलब है कि अलग-अलग जरूरतों और बजट के हिसाब से ग्राहकों को विकल्प मिलेंगे।

Ather Energy के CEO तरुण मेहता का बयान

कंपनी के को-फाउंडर और सीईओ तरुण मेहता ने कहा, “EL प्लेटफॉर्म हमारी कंपनी के अगले विकास चरण की नींव रखेगा। यह न सिर्फ तेज इनोवेशन को संभव बनाएगा बल्कि बेहतर दक्षता भी देगा।” तरुण मेहता ने बताया कि इस नए प्लेटफॉर्म को तैयार करने में 26 लाख किलोमीटर फील्ड उपयोग डेटा का इस्तेमाल किया गया है। इसके चलते यह प्लेटफॉर्म 15% तक तेज असेंबली की सुविधा देता है और सर्विसिंग की गति को दोगुना करने में सक्षम है।

नया EL प्लेटफॉर्म की प्रमुख खासियतें

  1. स्केलेबल चेसिस और पावरट्रेन – यह प्लेटफॉर्म अलग-अलग कैटेगरी के ई-स्कूटर्स के लिए उपयुक्त होगा।

  2. री-इंजीनियर्ड सॉफ्टवेयर स्टैक – नए सॉफ्टवेयर के चलते यूजर एक्सपीरियंस और राइड क्वालिटी बेहतर होगी।

  3. एडवांस्ड इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकिंग सिस्टम (AEBS) – ज्यादा सुरक्षित और स्टेबल ब्रेकिंग सिस्टम।

  4. चार्ज ड्राइव कंट्रोलर – ऑन-बोर्ड चार्जर और मोटर कंट्रोलर को इंटीग्रेट किया गया है, जिससे अलग से पोर्टेबल चार्जर ले जाने की जरूरत नहीं होगी।

  5. लंबे सर्विस इंटरवल्स और फास्ट असेंबली – इससे मेंटेनेंस कॉस्ट और समय दोनों की बचत होगी।

AtherStack 7.0: स्मार्ट फीचर्स से लैस

Ather Energy ने इस मौके पर नया AtherStack 7.0 भी पेश किया। यह प्लेटफॉर्म यूजर्स को टेक्नोलॉजी आधारित फीचर्स देगा, जैसे –

  • लाइव लोकेशन शेयरिंग

  • गड्ढों और दुर्घटनाओं की सूचना

  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS)

इन फीचर्स की मदद से यूजर्स को ज्यादा सुरक्षित और स्मार्ट राइडिंग एक्सपीरियंस मिलेगा।

कंपनी के अन्य बड़े ऐलान

Ather Energy ने 15 अगस्त को तीन बड़े ऐलान किए थे, जो सीधे ग्राहकों के फायदे से जुड़े हैं।

  1. बैटरी ऐज ए सर्विस (BaaS): अब कस्टमर Ather Rizta को कम कीमत पर खरीद सकेंगे।

  2. एश्योर्ड बायबैक प्रोग्राम: कस्टमर्स को पुराना वाहन बेचने में बेहतर वैल्यू मिलेगी।

  3. एक्सटेंडेड कॉम्प्रिहेंसिव वारंटी (ECW): ग्राहकों को लंबे समय तक भरोसेमंद सर्विस और सपोर्ट मिलेगा।

इन नई योजनाओं का फायदा यह है कि Ather Rizta की शुरुआती कीमत अब सिर्फ ₹75,999 (एक्स-शोरूम) हो गई है, जबकि 450 Series की शुरुआती कीमत ₹84,341 तय की गई है।

भारतीय ईवी बाजार में एथर की रणनीति

Ather Energy का यह कदम भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में कंपनी की पकड़ को और मजबूत करेगा। जहां पहले से Ola Electric और TVS जैसी कंपनियां मौजूद हैं, वहीं Ather अब अपनी नए डिजाइन, बैटरी पैक और एडवांस फीचर्स के साथ प्रीमियम ई-स्कूटर सेगमेंट पर फोकस कर रही है। इस प्लेटफॉर्म से न केवल नए ग्राहकों को आकर्षित करने में मदद मिलेगी बल्कि Ather के मौजूदा कस्टमर बेस को भी ज्यादा वैल्यू और टेक्नोलॉजी अपग्रेड्स मिलेंगे।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading