ऑटोमोबाइलlatest-news

एथर एनर्जी ने लॉन्च किया Atherstack 7.0: पॉटहोल अलर्ट, क्रैश अलर्ट और वॉइस कंट्रोल वाले नए स्मार्ट फीचर

एथर एनर्जी ने लॉन्च किया Atherstack 7.0: पॉटहोल अलर्ट, क्रैश अलर्ट और वॉइस कंट्रोल वाले नए स्मार्ट फीचर

मनीषा शर्मा।  भारत की प्रमुख इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी एथर एनर्जी ने 30 अगस्त 2025 को बेंगलुरु में आयोजित “एथर कम्युनिटी डे 2025” इवेंट में अपने ऑपरेटिंग सिस्टम का नया वर्जन Atherstack 7.0 पेश किया। यह अपडेट सिर्फ एक सॉफ्टवेयर अपग्रेड नहीं है, बल्कि इलेक्ट्रिक स्कूटर को और ज्यादा स्मार्ट, सुरक्षित और फीचर-लोडेड बनाने की दिशा में कंपनी का बड़ा कदम है। इस नए अपडेट में पॉटहोल अलर्ट, क्रैश अलर्ट, इन्फिनिट क्रूज कंट्रोल और वॉइस कंट्रोल जैसे फीचर जोड़े गए हैं। इसका मतलब अब एथर स्कूटर्स सिर्फ चलाने का साधन नहीं रहेंगे, बल्कि यह राइडर के साथ संवाद करने वाले स्मार्ट व्हीकल बन चुके हैं।

Atherstack 7.0 में क्या खास है

एथर एनर्जी ने इस सॉफ्टवेयर को बेहद सरल लेकिन हाई-टेक बनाया है। आने वाले महीनों में यह अपडेट ओवर-द-एयर (OTA) मिलेगा और यह एथर के लोकप्रिय मॉडल Rizta Z और Ather 450X (थर्ड जनरेशन तक) के साथ कंपैटिबल रहेगा। सबसे बड़ा बदलाव है वॉइस कंट्रोल फीचर। अब आप स्कूटर से सीधे बात कर सकते हैं और उसे इंस्ट्रक्शन दे सकते हैं। साथ ही, यह अपडेट राइडर्स को लाइव लोकेशन शेयरिंग, टायर प्रेशर अलर्ट और पार्किंग सेफ्टी नोटिफिकेशन जैसी सुविधाएं देता है।

 सेफ्टी फीचर्स: राइडर की सुरक्षा सर्वोपरि

Atherstack 7.0 में सुरक्षा पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया गया है। नए फीचर्स में क्रैश अलर्ट, एंटी-थेफ्ट सिस्टम, पार्क सेफ और रिमोट कंट्रोल शामिल हैं। अगर स्कूटर का एक्सीडेंट होता है, तो क्रैश अलर्ट सिस्टम तुरंत इसे डिटेक्ट कर आपके इमरजेंसी कॉन्टैक्ट्स को सूचना भेज देता है। इसी तरह, स्कूटर पार्क करने पर सिस्टम पुराने डेटा के आधार पर टो अलर्ट देता है, ताकि आप उसे नो-पार्किंग या असुरक्षित जगह पर न छोड़ें। रिमोट एप के जरिए स्कूटर को लॉक या चार्जिंग बंद करने की सुविधा भी दी गई है। खास बात यह है कि अगर कोई चोरी की चाबी से स्कूटर स्टार्ट भी कर ले, तो मालिक एप से इसे पूरी तरह बंद कर सकता है।

पॉटहोल अलर्ट सिस्टम: भारत की सड़कों के लिए स्मार्ट टेक्नोलॉजी

भारत की टू-व्हीलर इंडस्ट्री में यह फीचर एक क्रांतिकारी बदलाव है। Atherstack 7.0 का पॉटहोल अलर्ट सिस्टम राइडर को खराब सड़कों और गड्ढों से पहले ही सावधान कर देता है। यह फीचर एथर के 4.5 लाख से ज्यादा ग्राहकों के स्कूटर्स से इकट्ठा किए गए 760 करोड़ किलोमीटर से अधिक डेटा पर आधारित है। स्कूटर के सेंसर सड़क की स्थिति रिकॉर्ड करते हैं और यह डेटा क्लाउड में जाकर एनालिसिस के बाद एक डिजिटल रोड मैप तैयार करता है। बेंगलुरु, दिल्ली, मुंबई, पुणे और चेन्नई जैसे बड़े शहरों में यह मैप गड्ढों और खराब सड़कों की सटीक जानकारी देता है। जैसे ही राइडर ऐसे किसी हिस्से के करीब पहुंचता है, तो डिस्प्ले पर विजुअल और वॉइस अलर्ट आता है। उदाहरण के लिए— “आगे गड्ढा है, सावधान रहें।” इसके अलावा यह सिस्टम बारिश और मौसम की स्थिति को देखते हुए सही राइडिंग मोड और ट्रैक्शन कंट्रोल का सुझाव भी देता है।

Ather Redux Concept: स्पोर्टी लुक वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर

इवेंट में कंपनी ने अपना पहला स्पोर्ट्स इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather Redux Concept भी पेश किया। यह भारत में TVS X और Ultraviolette Tesseract जैसे हाई-परफॉर्मेंस ई-स्कूटर्स को चुनौती देगा। Redux का डिजाइन बेहद एयरोडायनामिक और स्पोर्टी है। इसका फ्रेम हल्के एल्यूमिनियम से बना है और सीट को 3D प्रिंटिंग से तैयार किया गया है। इसके फुटपेग्स हाई-स्पीड पर पीछे खिसक जाते हैं, जिससे राइडर को मोटरसाइकिल जैसी पोजीशन मिलती है। इसमें दो मूविंग स्क्रीन, एडवांस्ड सस्पेंशन, लॉन्च कंट्रोल और टेकऑफ फीचर मौजूद हैं, जो इसे और भी खास बनाते हैं।

Ather EL प्लेटफॉर्म और EL01 कॉन्सेप्ट

एथर ने इवेंट में अपना नया EL प्लेटफॉर्म पेश किया। यह प्लेटफॉर्म किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर्स बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। यह 2 kWh से 5 kWh तक की बैटरी को सपोर्ट करता है और इसमें यूनिबॉडी स्टील फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है। EL प्लेटफॉर्म पर ही आधारित फैमिली स्कूटर Ather EL01 Concept पेश किया गया है, जो 2026 में दिवाली के आसपास लॉन्च हो सकता है। इसका डिजाइन बेहद प्रैक्टिकल है, जिसमें बड़ा फ्रंट एप्रन, लंबी सीट और फ्लैट फ्लोरबोर्ड है।

एथर रिज्टा Z का नया टचस्क्रीन अपडेट

Ather Rizta Z के टॉप मॉडल में अब 7 इंच की टचस्क्रीन मिलेगी। यह ओवर-द-एयर अपडेट के जरिए मौजूदा ग्राहकों को भी उपलब्ध होगी। इस पर कॉल, म्यूजिक, नेविगेशन और सेफ्टी अलर्ट्स देखे जा सकेंगे।

नया Ather फास्ट चार्जर

कंपनी ने नया 6kW ग्रिड फास्ट चार्जर लॉन्च किया है। इसका साइज छोटा है लेकिन यह स्कूटर को पहले से दोगुनी स्पीड से चार्ज करता है। सिर्फ 10 मिनट की चार्जिंग में 30 किलोमीटर की रेंज मिल सकती है। इसमें टायर इन्फ्लेटर भी शामिल है और एप से चार्ज कट-ऑफ लिमिट सेट करने का विकल्प भी दिया गया है।

Ather Halo Helmet: स्मार्ट सुरक्षा

इवेंट में पेश किए गए नए Halo स्मार्ट हेलमेट्स में USB-C चार्जिंग, पिनलॉक वाइजर, वेयर डिटेक्शन और इमरजेंसी पुल-आउट पैडिंग जैसे फीचर्स हैं। हाफ-फेस हेलमेट की कीमत 2,999 रुपये और फुल-फेस हेलमेट की कीमत 4,999 रुपये रखी गई है।

क्रूज और क्रॉल कंट्रोल

Ather 450 Apex में अब Infinite Cruise Control दिया गया है। यह फीचर 10 kmph की स्पीड पर भी काम करता है और एक्सीलरेटर छोड़ते ही फिर से एक्टिव हो जाता है। साथ ही, इसमें हिल असिस्ट और क्रॉल कंट्रोल फीचर भी जोड़े गए हैं, जिससे स्कूटर खराब रास्तों और ढलानों पर भी आसानी से चलता है।

Atherstack 7.0 और इसके साथ पेश किए गए नए प्रोडक्ट्स ने यह साबित कर दिया है कि एथर एनर्जी भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर इंडस्ट्री में लगातार नवाचार कर रही है। पॉटहोल अलर्ट जैसे फीचर्स भारतीय सड़कों की हकीकत को देखते हुए बेहद जरूरी हैं। Redux जैसे स्पोर्ट्स स्कूटर और EL01 जैसे फैमिली स्कूटर यह दिखाते हैं कि कंपनी हर सेगमेंट के लिए तैयारी कर रही है। वहीं, फास्ट चार्जर और स्मार्ट हेलमेट जैसे इनोवेशन यह दर्शाते हैं कि एथर सिर्फ स्कूटर ही नहीं, बल्कि पूरी ईवी इकोसिस्टम को स्मार्ट बना रही है।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading