मनीषा शर्मा, अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा सहायक सांख्यिकी अधिकारी (कृषि विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2024 का आयोजन 25 अगस्त 2024 को किया जाएगा। यह परीक्षा अजमेर और जयपुर के कुल 51 सेंटरों पर आयोजित होगी, जिसमें 13290 अभ्यर्थी शामिल होंगे। जयपुर में 32 सेंटरों पर 8848 और अजमेर में 19 सेंटरों पर 4442 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।
परीक्षा के प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट और एसएसओ पोर्टल पर 22 अगस्त 2024 को जारी किए जाएंगे। अभ्यर्थियों को पहचान के लिए परीक्षा केंद्र पर मूल आधार कार्ड या अन्य फोटो युक्त पहचान-पत्र लाना अनिवार्य होगा। परीक्षा केंद्र पर 60 मिनट पहले तक ही प्रवेश मिलेगा। अभ्यर्थियों को आयोग की ओर से जारी अनुदेशों का पालन करने की सख्त सलाह दी गई है, और किसी भी प्रकार के अनुचित साधन अपनाने पर सख्त कार्रवाई का प्रावधान किया गया है।