मनीषा शर्मा। आईआईएस (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी), जयपुर में 28 और 29 मार्च 2025 को ‘एआई सिस्टम्स और सतत प्रौद्योगिकियां’ पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन का उद्घाटन पारंपरिक दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रो. टी. एन. माथुर और रजिस्ट्रार डॉ. राखी गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत किया।IIS University
मुख्य अतिथि डॉ. मनप्रीत सिंह मन्ना, चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के कुलपति और एआईसीटीई के पूर्व निदेशक, ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) और सतत प्रौद्योगिकी के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री की ‘विकसित भारत’ पहल का उल्लेख करते हुए छात्रों को ज्ञानार्जन और लेखन कौशल विकसित करने की सलाह दी। डॉ. मन्ना ने महिला शिक्षा के महत्व को भी रेखांकित किया।
ग्लोबल नॉलेज रिसर्च फाउंडेशन इंडिया के निदेशक डॉ. अमित जोशी ने सतत भविष्य निर्माण में एआई की भूमिका पर चर्चा की। सम्मेलन के दौरान ‘बुक ऑफ एब्सट्रैक्ट्स’ का विमोचन किया गया, जिसमें प्रस्तुत किए गए शोध पत्रों का सार संकलित था। कार्यक्रम का समापन आईआईएस यूनिवर्सिटी के कंप्यूटर साइंस और आईटी विभाग की प्रमुख डॉ. रुचि नंदा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।