शोभना शर्मा, अजमेर। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी गुरुवार, 5 सितम्बर 2024 को अजमेर में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए पहुंचेंगे। उनका दौरा सुबह 9 बजे से शुरू होगा, जब वे पूजा तोलानी के निवास स्थान पर जाएंगे। इसके बाद, वे सुबह 9:30 बजे पुखराज पहाड़िया के निवास स्थान पर पहुंचेंगे। देवनानी प्रातः 11 बजे से 12:30 बजे तक राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय में आयोजित शिक्षक दिवस कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके पश्चात, दोपहर 1 बजे वे राजकीय केन्द्रीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, पुरानी मंडी में जिला एवं ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में भाग लेंगे।
दोपहर 2 बजे, वासुदेव देवनानी झलकारी बाई स्मारक के सामने लोहागल पर स्थित सांईन्स पार्क का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद, शाम 6 बजे माकडवाली रोड पंचशील नगर में अजमेर इंजनिर्यस इंस्टीट्यूशन द्वारा आयोजित शिक्षक दिवस के अवसर पर प्राचार्य पॉलिटेक्निक एवं अभियांत्रिकी महाविद्यालय के सम्मान समारोह में उनकी भागीदारी होगी।
सायं 7 बजे कोटडा स्थित बाबा रामदेव मंदिर में रामदेव मेले के आयोजन के पश्चात, भाटी की डांग बोराज में वे सायं 7:30 बजे बाबा रामदेव जी मंदिर में ध्वजारोहण एवं मेला आयोजन में शामिल होंगे। रात्रि 8 बजे वे प्राचीन बाबा रामदेव मंदिर, नौसर में बाबा रामदेव जी महाराज के 639वें जन्मोत्सव पर ध्वजारोहण एवं भंडारा कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद, वे गुलाब गैस के सामने स्थित नीचे वाली गली, राजीव कॉलोनी वैशाली नगर में कुलगुरू देव पुज्य संत शिरोमणि श्री कालूबाबा के जन्मोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित होंगे। देवनानी का दौरा माली मोहल्ला, कृष्णगंज में बाबा रामदेव भंडारा आरती और रात्रि 9 बजे खरेखड़ी में श्री बाबा रामदेव मेला ग्राउंड में आयोजित एक शाम श्री बाबा रामदेव जी के नाम रंगारंग कार्यक्रम में भाग लेने के साथ समाप्त होगा। वासुदेव देवनानी का यह दौरा अजमेर में धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों में उनकी सक्रिय भागीदारी को दर्शाता है।