latest-newsअजमेरराजनीतिराजस्थान

पलटन बाजार और छावनी क्षेत्र में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने ₹1.56 करोड़ के कार्यों का किया लोकार्पण-शुभारंभ

पलटन बाजार और छावनी क्षेत्र में  विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने ₹1.56 करोड़ के कार्यों का किया लोकार्पण-शुभारंभ

शोभना शर्मा, अजमेर। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष  वासुदेव देवनानी ने शनिवार को अजमेर के पलटन बाजार एवं छावनी परिषद क्षेत्र में नागरिक सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण और शहरी आधारभूत ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की। उन्होंने ₹1 करोड़ 56 लाख से अधिक की लागत से निर्मित विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया तथा कई नए सड़क निर्माण कार्यों का शुभारंभ किया। इन परियोजनाओं से हजारों स्थानीय नागरिकों को प्रत्यक्ष रूप से लाभ मिलेगा।

छावनी परिषद क्षेत्र में नागरिक सुविधाओं का विस्तार

पलटन बाजार क्षेत्र में छावनी परिषद द्वारा ₹93 लाख 65 हजार की लागत से निर्मित विभिन्न नागरिक सुविधाओं एवं अधोसंरचना कार्यों का लोकार्पण किया गया। इनमें शहीद भगत सिंह उद्यान में ओपन जिम की स्थापना, विद्युत खंभों का निर्माण तथा आधुनिक लाइटिंग व्यवस्था का विकास प्रमुख रूप से शामिल है। इससे क्षेत्रवासियों को स्वास्थ्य, सुरक्षा और सौंदर्य की दृष्टि से बेहतर सुविधाएं प्राप्त होंगी।

खेल एवं प्रशासनिक अवसंरचना को मिली मजबूती

छावनी परिषद कार्यालय परिसर में ₹25 लाख 48 हजार की लागत से बैडमिंटन कोर्ट, बिटुमिन सड़क, स्टोर की वॉटरप्रूफिंग तथा पेवर ब्लॉक निर्माण कार्य पूर्ण किए गए हैं। वहीं सरदार वल्लभभाई पटेल खेल मैदान में ₹22 लाख 42 हजार की लागत से चारदीवारी निर्माण के साथ विद्युत खंभों और लाइटिंग व्यवस्था विकसित की गई है। इससे खिलाड़ियों को सुरक्षित और आधुनिक खेल वातावरण मिलेगा।

बच्चों और स्वास्थ्य सुविधाओं पर विशेष ध्यान

चिल्ड्रन पार्क के मरम्मत कार्य पर ₹6 लाख 56 हजार खर्च किए गए हैं, जिससे बच्चों के लिए सुरक्षित और आकर्षक मनोरंजन स्थल उपलब्ध हुआ है। इसके अतिरिक्त छावनी परिषद चिकित्सालय के आसपास सीसी चौक मरम्मतीकरण पर ₹10 लाख 75 हजार तथा कार्यालय परिसर में सीसी चौक और पेवर ब्लॉक निर्माण पर ₹12 लाख 3 हजार की लागत से कार्य संपादित किए गए हैं। इन सभी कार्यों से क्षेत्र में स्वच्छता, जल निकासी और यातायात व्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिलेगा।

सड़क निर्माण से सुधरेगी आवागमन व्यवस्था

इसी क्रम में विधानसभा अध्यक्ष ने सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा पलटन बाजार स्थित ग्वाला चौक पर ₹30 लाख की लागत से सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। साथ ही वार्ड 60 के कालू की ढाणी क्षेत्र में सी-ब्लॉक में ₹14 लाख तथा ए-ब्लॉक में ₹18 लाख की लागत से सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ किए गए। इन सड़कों के निर्माण से स्थानीय निवासियों को सुगम और सुरक्षित आवागमन की सुविधा मिलेगी।

अजमेर विकास को लेकर सरकार की स्पष्ट नीति

इस अवसर पर वासुदेव देवनानी ने कहा कि अजमेर को सुव्यवस्थित, स्वच्छ और आधुनिक शहर के रूप में विकसित करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी सोच के तहत सड़क, पेयजल, विद्युत, खेल, स्वास्थ्य और अन्य नागरिक सुविधाओं से जुड़े विकास कार्य चरणबद्ध तरीके से धरातल पर उतारे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने बजट में अजमेर के विकास के लिए लगभग ₹2000 करोड़ की अभूतपूर्व स्वीकृति प्रदान की है। इनमें से कई परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं, जबकि शेष कार्य शीघ्र पूर्ण कर शहर के स्वरूप को नया रूप दिया जाएगा।

पर्यटन और रोजगार को मिलेगी नई गति

देवनानी ने कहा कि वरुणसागर में वरुण देव की विशाल प्रतिमा, लेपर्ड सफारी, साइंस पार्क, तारागढ़ का विकास, आईटी पार्क और कन्वेंशन सेंटर जैसी योजनाएं अजमेर को पर्यटन और रोजगार के नए केंद्र के रूप में स्थापित करेंगी। साथ ही सड़कों, नालों, बिजली और स्वास्थ्य अवसंरचना से जुड़े कार्यों से आर्थिक गतिविधियों को भी नई गति मिलेगी। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में अजमेर विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा और प्रदेश के अग्रणी शहरों में अपनी मजबूत पहचान बनाएगा।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading