शोभना शर्मा। नाबालिग से रेप मामले में दोषी आसाराम को आज जेल वापस लौटना होगा। राजस्थान हाईकोर्ट से मिली अंतरिम जमानत 31 मार्च को समाप्त हो गई है। उनके वकील ने जमानत अवधि बढ़ाने के लिए याचिका दायर की है, जिस पर 2 अप्रैल को सुनवाई होगी।
जमानत अवधि बढ़ाने की याचिका
29 से 31 मार्च तक कोर्ट की छुट्टियों के बाद 1 अप्रैल को आसाराम के वकील निशांत बोड़ा ने कोर्ट में सुनवाई का अनुरोध किया। अदालत ने मामले की सुनवाई के लिए 2 अप्रैल की तारीख तय की है। इससे पहले गुजरात हाईकोर्ट ने 3 महीने की अंतरिम जमानत दी थी, जिसकी अवधि पूरी हो गई है।
11 साल बाद जेल से बाहर आए थे आसाराम
आसाराम को 14 जनवरी 2024 को गुजरात हाईकोर्ट से 3 महीने की जमानत मिली थी, जिसके बाद वे 11 साल 4 महीने बाद जेल से बाहर आए थे। उनकी जमानत मेडिकल ग्राउंड पर दी गई थी। अब राजस्थान हाईकोर्ट में उनकी जमानत अवधि बढ़ाने की अर्जी लंबित है।
जमानत याचिका पर निर्णय की जटिलता
राजस्थान हाईकोर्ट में पहले से एक नियमित जमानत याचिका दायर की गई थी, लेकिन राहत की उम्मीद कम होने पर उसे वापस ले लिया गया। इसके बाद एक नई याचिका अंतरिम जमानत बढ़ाने के लिए दायर की गई थी। हाईकोर्ट ने पहले गुजरात हाईकोर्ट में याचिका दायर करने को कहा था।
गुजरात हाईकोर्ट ने 25 मार्च को सुनवाई के बाद 28 मार्च को फैसला सुनाया। लेकिन दो जजों की बेंच में एक ने हां और दूसरे ने ना कहा, जिससे मामला अनिर्णीत रह गया। इसके बाद मामला तीसरे जज को भेजा गया, जिन्होंने 2-1 के बहुमत से जमानत मंजूर की।