latest-newsजोधपुरराजनीतिराजस्थान

अर्जुन राम मेघवाल का बयान: “राहुल गांधी आदतन भ्रामक बयान दे रहे हैं

अर्जुन राम मेघवाल का बयान: “राहुल गांधी आदतन भ्रामक बयान दे रहे हैं

मंगलवार को केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल जोधपुर पहुंचे, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए मेघवाल ने राजस्थान में हो रहे उपचुनाव और राहुल गांधी के गुजरात में निवेश पर दिए गए बयान को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि भाजपा उपचुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेगी और सभी सात सीटों पर जीत हासिल करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

राजस्थान उपचुनाव में भाजपा की उम्मीदें

केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने राजस्थान उपचुनाव में भाजपा की जीत को लेकर सकारात्मक संकेत दिए। उन्होंने कहा कि भाजपा राजस्थान में सभी सात सीटों पर उपचुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन करेगी। उन्होंने भरोसा जताया कि जनता भाजपा को इन उपचुनावों में अपना समर्थन देगी, और पार्टी को मजबूती प्रदान करेगी। भाजपा ने राज्य में अपनी पकड़ को मजबूत किया है और पार्टी के नेता पूरी निष्ठा से चुनाव प्रचार में जुटे हैं।

राहुल गांधी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया

अर्जुन राम मेघवाल ने राहुल गांधी के हाल ही में दिए गए बयान पर भी तीखा पलटवार किया। राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के उद्योगपतियों के गुजरात में निवेश को लेकर टिप्पणी की थी, जिसे लेकर मेघवाल ने कहा कि यह बयान दो राज्यों के बीच आपसी सौहार्द को बिगाड़ने जैसा है। उन्होंने कहा, “जहां उद्योगपतियों को निवेश के बेहतर अवसर मिलते हैं, वहां वे निवेश करते हैं। इस प्रकार के बयान से महाराष्ट्र और गुजरात के लोगों के बीच विवाद उत्पन्न करने का प्रयास हो रहा है।”

उन्होंने आगे कहा कि संविधान की किताब कोई खिलौना नहीं है, जिसे हवा में लहराया जाए। राहुल गांधी के इस प्रकार के भ्रामक बयानों पर चुनाव आयोग को संज्ञान लेना चाहिए। उनके ऊपर चुनाव आयोग का नोटिस भी प्रभाव नहीं डालता। इस तरह के बार-बार किए गए बयानों के चलते मेघवाल ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 353 के तहत राहुल गांधी पर मुकदमा दर्ज किए जाने की बात कही।

दलित समाज को गुमराह करने के आरोप

राहुल गांधी द्वारा दलित समाज की सरकारी नौकरियों में कम भागीदारी के आरोप पर भी मेघवाल ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी दलित समाज को भ्रामक सूचनाओं के माध्यम से गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि जब मनमोहन सिंह की सरकार थी, तब कांग्रेस ने कितने दलित समाज के लोगों को नौकरियां दी?

मेघवाल ने यह भी कहा कि हरियाणा के विधानसभा चुनावों में दलित समाज ने राहुल गांधी और कांग्रेस को आईना दिखा दिया है, और अब महाराष्ट्र चुनाव में भी वही स्थिति होगी। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस को “परजीवी पार्टी” करार देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य में कांग्रेस की एक भी सीट नहीं है, और पार्टी अब केवल सत्ता के लिए सहारे की तलाश में है।

संविधान का सम्मान और चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग

अर्जुन राम मेघवाल ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे बार-बार संविधान की किताब को लेकर बयानबाजी करते हैं और लोगों को भ्रमित करते हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी आदतन भ्रामक बयान देने के आदी हो चुके हैं, जिससे समाज में भ्रम की स्थिति उत्पन्न होती है। मेघवाल ने कहा कि चुनाव आयोग को इस प्रकार की गतिविधियों पर ध्यान देना चाहिए और संविधान के प्रति सम्मान बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाने चाहिए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की यह आदत लोकतंत्र और संविधान की मर्यादाओं के खिलाफ है, और इसके लिए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की आवश्यकता है।

जोधपुर एयरपोर्ट पर दिए गए अपने बयान में अर्जुन राम मेघवाल ने राजस्थान के उपचुनाव में भाजपा की जीत की उम्मीद जताई और साथ ही राहुल गांधी पर तीखे हमले किए। उन्होंने राहुल गांधी को भ्रामक बयानों का आदी बताते हुए आरोप लगाया कि वे दलित समाज को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। मेघवाल ने भाजपा की ओर से सभी सीटों पर शानदार प्रदर्शन की बात कही और उम्मीद जताई कि जनता भाजपा का समर्थन करेगी।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading