latest-newsअजमेरराजस्थान

RPSC में लेक्चरर-कोच के 3225 पदों पर कल से शुरू होंगे आवेदन

RPSC में लेक्चरर-कोच के 3225 पदों पर कल से शुरू होंगे आवेदन

शोभना शर्मा। राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने माध्यमिक शिक्षा विभाग में लेक्चरर (प्राध्यापक) और कोच के कुल 3225 पदों के लिए भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 14 अगस्त 2025 से शुरू होगी और उम्मीदवार 12 सितंबर 2025 की रात 12 बजे तक आवेदन कर सकेंगे। आयोग ने इन पदों के लिए परीक्षा की प्रस्तावित तारीख 31 मई से 16 जून 2026 तय की है।

इस भर्ती में सबसे अधिक पद हिन्दी विषय के लिए रखे गए हैं, जिनकी संख्या 710 है। इसके अलावा कॉमर्स विषय में 430 पद और पॉलिटिकल साइंस विषय में 350 पद उपलब्ध हैं। अन्य विषयों में भी पर्याप्त संख्या में पदों की घोषणा की गई है, जिससे विभिन्न शैक्षणिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों को अवसर मिलेगा।

आयु सीमा और छूट के प्रावधान

आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 1 जनवरी 2026 को 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष से कम होनी चाहिए। हालांकि, कुछ पदों पर उम्मीदवारों को आयु सीमा में अतिरिक्त छूट का लाभ मिलेगा, जबकि कुछ पदों पर यह छूट लागू नहीं होगी।

हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, राजस्थानी, पंजाबी, उर्दू, इतिहास, पॉलिटिकल साइंस, भूगोल, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, गृह विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिकी, गणित, जीव विज्ञान, वाणिज्य, ड्राइंग, संगीत और शारीरिक शिक्षा विषयों के लिए 2024 में पहले ही भर्ती निकाली जा चुकी थी, जिसके तहत आयु की गणना 1 जनवरी 2025 को आधार माना गया था। ऐसे में इन पदों पर अधिकतम आयु सीमा में अतिरिक्त छूट नहीं दी जाएगी।

वहीं, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन विषय में 2022 में पिछली बार भर्ती निकली थी और उसके बाद कोई विज्ञापन जारी नहीं हुआ। इस कारण 1 जनवरी 2026 को अधिक आयु हो जाने वाले उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार दो वर्ष की अतिरिक्त छूट मिलेगी।

कोच एथलेटिक्स, कोच बास्केटबॉल, कोच वॉलीबॉल, कोच हैंडबॉल, कोच कबड्डी और कोच टेबल टेनिस पदों के लिए नवंबर 2021 से पहले विज्ञापन निकाला गया था और तब से अब तक कोई नई भर्ती नहीं हुई। इसलिए इन पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा में तीन वर्ष की अतिरिक्त छूट का प्रावधान है।

चयन प्रक्रिया और परीक्षा पैटर्न

इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। परीक्षा ऑफलाइन या ऑनलाइन मोड में मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन (MCQ) प्रारूप में होगी। विस्तृत पाठ्यक्रम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर अलग से जारी किया जाएगा। आयोग ने परीक्षा की प्रस्तावित तारीख 31 मई से 16 जून 2026 के बीच निर्धारित की है।

अन्य चल रही भर्तियां

राजस्थान लोक सेवा आयोग और अन्य विभागों में इस समय कई भर्तियों की आवेदन प्रक्रिया जारी है।

  • कृषि विभाग में सहायक कृषि अभियंता के 281 पदों के लिए आवेदन 26 अगस्त 2025 की रात 12 बजे तक किए जा सकते हैं।

  • आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग में सहायक सांख्यिकी अधिकारी भर्ती-2024 के लिए 64 पदों पर आवेदन 13 अगस्त 2025 की रात तक स्वीकार किए जा रहे हैं।

  • पशु चिकित्सा अधिकारी (वेटरनरी ऑफिसर) के 1100 पदों के लिए आवेदन 3 सितंबर 2025 तक किए जा सकते हैं, जिसकी परीक्षा 19 अप्रैल 2026 को प्रस्तावित है।

  • उपनिरीक्षक/प्लाटून कमांडर के 1015 पदों के लिए आवेदन 10 अगस्त से शुरू हो चुके हैं और 8 सितंबर 2025 तक किए जा सकते हैं। इसकी परीक्षा 5 अप्रैल 2026 को प्रस्तावित है।

  • वरिष्ठ अध्यापक के 6500 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 19 अगस्त से 17 सितंबर 2025 तक किए जाएंगे।

आवेदन कैसे करें

उम्मीदवार RPSC की आधिकारिक वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर निर्धारित तिथि से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करते समय सभी आवश्यक दस्तावेज, शैक्षणिक प्रमाणपत्र और पहचान पत्र अपलोड करना अनिवार्य होगा। शुल्क भुगतान ऑनलाइन माध्यम से ही किया जाएगा।

 

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading