मनीषा शर्मा। महर्षि दयानंद सरस्वती यूनिवर्सिटी (MDSU), अजमेर द्वारा एमएड (दो वर्षीय) कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इच्छुक अभ्यर्थी 31 दिसंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। इस कोर्स के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अपने दस्तावेजों के साथ ₹22,370 का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) जमा करना होगा। यह डीडी “कुलसचिव, महर्षि दयानंद सरस्वती यूनिवर्सिटी, अजमेर” के नाम पर देय होगा।
एमएड कोर्स के लिए पात्रता मापदंड
इस कोर्स में प्रवेश के लिए निम्नलिखित पात्रता आवश्यक है:
- सामान्य वर्ग (पुरुष एवं महिला):
बी.एड., बी.ए.-बी.एड., बी.एससी.-बी.एड., बी.एल.एड. या डी.एल.एड. के साथ अवर स्नातक डिग्री में न्यूनतम 55% अंक। - आरक्षित वर्ग (अनुसूचित जाति/जनजाति/ओबीसी/विशेष पिछड़ा वर्ग):
इन्हें उपरोक्त डिग्री के साथ न्यूनतम 50% अंक प्राप्त करने होंगे। - विकलांग, विधवा, और तलाकशुदा महिलाएं:
इन आवेदकों को भी 50% न्यूनतम अंक आवश्यक हैं।
एमएड कोर्स में आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थियों को सुनिश्चित करना होगा कि उनके पास आवश्यक शैक्षणिक दस्तावेज हों और वे समय पर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।
आवेदन प्रक्रिया
एमएड कोर्स के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 दोपहर 2 बजे तक है। इच्छुक उम्मीदवारों को अपने आवेदन के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्न करने होंगे। इसके अतिरिक्त ₹22,370 का डिमांड ड्राफ्ट “कुलसचिव, महर्षि दयानंद सरस्वती यूनिवर्सिटी, अजमेर” के नाम पर देना होगा।
डिमांड ड्राफ्ट जमा करने के बाद आवेदन पत्र को निर्धारित पते पर यूनिवर्सिटी के संबंधित विभाग में जमा करना होगा।
मुख्य परीक्षाओं के आवेदन की प्रक्रिया
MDS यूनिवर्सिटी ने अपने यूजी, पीजी और प्रोफेशनल कोर्स की मुख्य परीक्षाओं के लिए भी आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है।
- यूजी कोर्सेज:
बीए, बीकॉम, बीएससी आदि के रेगुलर और स्वयंपाठी स्टूडेंट्स 23 दिसंबर 2024 तक सामान्य शुल्क के साथ आवेदन कर सकते हैं। - विलंब शुल्क:
24 से 30 दिसंबर 2024 तक ₹100 अतिरिक्त शुल्क के साथ आवेदन किया जा सकेगा। - अधिक विलंब शुल्क:
31 दिसंबर से 8 जनवरी 2025 तक परीक्षा शुल्क के बराबर विलंब शुल्क के साथ आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।
नए कोर्सेज: बी फार्मा और डी फार्मा
MDS यूनिवर्सिटी ने इस बार पहली बार बी फार्मा और डी फार्मा कोर्स की शुरुआत की है। ये दोनों ही कोर्स फिलहाल यूनिवर्सिटी कैंपस में संचालित हैं।
- सीट संख्या:
इन दोनों कोर्सेज में 60-60 सीटें हैं। - परीक्षा प्रक्रिया:
दोनों कोर्सेज के 120 छात्रों की परीक्षा पहली बार आयोजित की जाएगी।
महत्वपूर्ण तिथियां
- एमएड आवेदन की अंतिम तिथि: 31 दिसंबर 2024
- यूजी और पीजी मुख्य परीक्षा आवेदन:
- सामान्य शुल्क: 23 दिसंबर 2024 तक
- ₹100 विलंब शुल्क: 24-30 दिसंबर 2024
- अधिक विलंब शुल्क: 31 दिसंबर 2024 – 8 जनवरी 2025