latest-news

राजस्थान में 851 ग्राम विकास अधिकारी पदों पर भर्ती: जून से आवेदन

राजस्थान में 851 ग्राम विकास अधिकारी पदों पर भर्ती: जून से आवेदन

शोभना शर्मा। राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) जल्द ही ग्राम विकास अधिकारी (VDO) के 851 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। इस संबंध में बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने जानकारी दी है कि मई के अंतिम सप्ताह में आधिकारिक भर्ती विज्ञप्ति जारी की जाएगी। इसके बाद जून के पहले सप्ताह से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि भर्ती परीक्षा का आयोजन 12 जुलाई 2025 को किया जाएगा।

इस भर्ती प्रक्रिया को लेकर अभ्यर्थियों में लंबे समय से उत्सुकता बनी हुई थी। पंचायती राज विभाग द्वारा भेजी गई अर्थना में कुछ त्रुटियां सामने आई थीं, जिसके कारण इस भर्ती प्रक्रिया में देरी हुई। विभाग से आवश्यक स्पष्टीकरण प्राप्त करने के बाद अब चयन बोर्ड ने भर्ती कैलेंडर में इसे शामिल कर लिया है।

गौरतलब है कि ग्राम विकास अधिकारी का पद पूर्व में ‘ग्राम सेवक’ के नाम से जाना जाता था, जिसे अब परिवर्तित कर ‘ग्राम विकास अधिकारी’ कर दिया गया है। इस पद की लोकप्रियता और व्यापक कार्यक्षेत्र को देखते हुए बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के आवेदन की संभावना है।

आवेदन की पात्रता और शैक्षणिक योग्यता

इस भर्ती में केवल वे अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे जिन्होंने ग्रेजुएट लेवल की समान पात्रता परीक्षा (CET) उत्तीर्ण की है। बिना CET पास किए हुए अभ्यर्थियों के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री होनी चाहिए।

इसके साथ ही कंप्यूटर का बुनियादी ज्ञान भी अनिवार्य किया गया है। इसके लिए अभ्यर्थियों के पास RS-CIT सर्टिफिकेट या 12वीं कक्षा में कंप्यूटर विषय से अध्ययन किया हुआ होना चाहिए, या फिर किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर में डिप्लोमा होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया और परीक्षा का प्रारूप

ग्राम विकास अधिकारी के पद के लिए चयन दो चरणों की परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। पहला चरण प्रारंभिक परीक्षा (Prelims) होगी, जिसमें सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा (Mains) के लिए बुलाया जाएगा। अंतिम चयन मुख्य परीक्षा के अंकों के आधार पर किया जाएगा।

परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम की विस्तृत जानकारी भर्ती विज्ञप्ति में दी जाएगी, जो मई के अंत में जारी की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अभी से अपनी तैयारी को तेज करें और CET प्रमाण पत्र से संबंधित दस्तावेजों को तैयार रखें।

आयु सीमा और अन्य विवरण

राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी भर्ती 2025 के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading