latest-newsटेक

एपल 9 सितंबर को लॉन्च करेगा iPhone 17 सीरीज

एपल 9 सितंबर को लॉन्च करेगा iPhone 17 सीरीज

मनीषा शर्मा।  दुनिया की सबसे चर्चित टेक्नोलॉजी कंपनी एपल हर साल की तरह इस साल भी अपना बड़ा इवेंट आयोजित करने जा रही है। कंपनी ने घोषणा की है कि 9 सितंबर 2025 को ‘अवे ड्रॉपिंग’ नाम से यह इवेंट आयोजित किया जाएगा। इस इवेंट का नाम ही इसकी भव्यता और खासियत को दर्शाता है। ‘अवे ड्रॉपिंग’ का अर्थ होता है कुछ ऐसा जो लोगों को हैरान और प्रभावित कर दे। एपल हर साल इसी तरह के इवेंट में अपने नए आईफोन मॉडल्स और अन्य प्रोडक्ट्स पेश करता है।

भारतीय समयानुसार इवेंट का शेड्यूल

एपल का यह लॉन्च इवेंट कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो स्थित एपल पार्क में होगा। भारतीय समयानुसार यह इवेंट मंगलवार रात 10:30 बजे शुरू होगा। इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और एपल टीवी एप पर लाइव देखा जा सकेगा। खास बात यह है कि 2020 से एपल अपने इवेंट्स को प्री-रिकॉर्डेड वीडियो के माध्यम से प्रस्तुत करता है, जिससे यह और भी आकर्षक हो जाता है।

iPhone 17 सीरीज के संभावित मॉडल्स

इस साल एपल iPhone 17 सीरीज के चार मॉडल्स पेश कर सकता है—iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max। रिपोर्ट्स के अनुसार इस बार कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। iPhone 17 Air को प्लस मॉडल की जगह लॉन्च किया जाएगा। यह अब तक का सबसे पतला आईफोन होगा जिसकी मोटाई केवल 6.25mm होगी। iPhone 17 में 6.3-इंच का 120Hz प्रो मोशन LTPO OLED डिस्प्ले दिया जाएगा, जो पहले सिर्फ प्रो मॉडल्स में उपलब्ध था। iPhone 17 Pro में नया हॉरिजॉन्टल कैमरा बार और एल्यूमिनियम-ग्लास बॉडी होगी। वहीं, Pro Max मॉडल में सबसे एडवांस फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

एडवांस फीचर्स और टेक्नोलॉजी

iPhone 17 सीरीज को A19 चिप और iOS 26 के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसमें बेहतर ‘एपल इंटेलिजेंस’ फीचर्स होंगे जो AI बेस्ड होंगे। इसके अलावा Wi-Fi 7 सपोर्ट भी मिलेगा। प्रो मॉडल्स में एंटी-रिफ्लेक्टिव डिस्प्ले और छोटा डायनामिक आइलैंड शामिल होगा। कैमरा फीचर्स की बात करें तो प्रो मॉडल्स में 48MP ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ 8x जूम और वेपर चैंबर कूलिंग सिस्टम दिया जाएगा। यह फोटोग्राफी और वीडियो शूटिंग के शौकीनों के लिए बेहतरीन विकल्प होगा।

भारत में संभावित कीमत

भारतीय ग्राहकों के लिए सबसे अहम सवाल कीमत का है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारत में iPhone 17 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये हो सकती है। वहीं iPhone 17 Pro Max का टॉप मॉडल 1,64,900 रुपये तक जा सकता है। हालांकि कंपनी की ओर से कीमतों को लेकर आधिकारिक घोषणा इवेंट में ही की जाएगी।

नई एपल वॉच और अन्य प्रोडक्ट्स

आईफोन 17 सीरीज के साथ एपल इस इवेंट में नई एपल वॉच और अन्य प्रोडक्ट्स भी लॉन्च कर सकता है। इसमें एडवांस AI फीचर्स से लैस एपल वॉच और संभवतः एयरपॉड्स के नए मॉडल शामिल हो सकते हैं। पिछले साल कंपनी ने iPhone 16 सीरीज के साथ एपल वॉच सीरीज 10, वॉच अल्ट्रा 2 और एयरपॉड्स 4 लॉन्च किए थे। उस समय पहली बार एपल ने AI फीचर्स पेश किए थे।

किन मॉडल्स को किया जाएगा बंद

एपल हर साल नए आईफोन लॉन्च के साथ कुछ पुराने मॉडल्स को बंद कर देता है, खासकर प्रो मॉडल्स। इसके अलावा, 5 से 7 साल पुराने आईफोन मॉडल्स को भी मार्केट से हटाया जा सकता है। हालांकि, फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसे थर्ड-पार्टी प्लेटफॉर्म्स पर ये फोन तब तक बिकते रहेंगे जब तक स्टॉक उपलब्ध रहेगा।

भारत में आईफोन मैन्युफैक्चरिंग का सफर

एपल ने भारत में आईफोन बनाने की शुरुआत 2017 में की थी। सबसे पहले iPhone SE को भारत में तैयार किया गया। इसके बाद iPhone 11, iPhone 12 और iPhone 13 की मैन्युफैक्चरिंग भी भारत में हुई। इसके लिए कंपनी के पास तीन प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विस पार्टनर्स हैं—फॉक्सकॉन, विस्ट्रॉन और पेगाट्रॉन। इनमें से फॉक्सकॉन का बड़ा प्लांट चेन्नई के पास श्रीपेरंबदूर में स्थित है।

टेक्नोलॉजी प्रेमियों की नजरें टिकीं

हर साल की तरह इस बार भी एपल के इस इवेंट का इंतजार दुनियाभर में किया जा रहा है। टेक्नोलॉजी प्रेमी और एपल यूजर्स यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि कंपनी नए आईफोन और अन्य प्रोडक्ट्स में कौन-कौन से इनोवेटिव फीचर्स लेकर आती है। भारत में आईफोन का बड़ा बाजार है और यहां के यूजर्स के लिए iPhone 17 सीरीज एक बड़ा आकर्षण होगी। नए फीचर्स और एडवांस AI क्षमताओं के साथ यह फोन न सिर्फ प्रीमियम स्मार्टफोन बाजार को और मजबूत करेगा बल्कि यूजर्स को बेहतर अनुभव भी देगा।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading