शोभना शर्मा। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 13 जुलाई को आयोजित पर्यवेक्षक (महिला) सीधी भर्ती 2024 परीक्षा का मास्टर प्रश्न पत्र और इसकी प्रारम्भिक उत्तर कुंजी बोर्ड की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी कर दी गई है। यदि किसी परीक्षार्थी को किसी प्रश्न या उत्तर पर आपत्ति है, तो वे 6 अगस्त मध्यरात्रि से 8 अगस्त रात्रि 23:59 बजे तक अपनी ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं।
परीक्षा में अलग-अलग सेट के प्रश्न पत्र उपलब्ध कराए गए थे। मास्टर प्रश्न पत्र में सभी प्रश्न अलग-अलग क्रमांक पर सम्मिलित हैं। परीक्षार्थियों को मास्टर प्रश्न पत्र की प्रश्न संख्या और उत्तर के विकल्पों के क्रम के आधार पर ही आपत्तियां दर्ज करनी चाहिए।
प्रत्येक आपत्ति का शुल्क 100 रुपये है, जो एसएसओ आईडी के माध्यम से ई-मित्र पेमेन्ट गेटवे या ई—मित्र कियोस्क से जमा किया जा सकता है। आपत्तियों के लिए मानक और प्रमाणिक पुस्तकों के प्रमाण ऑनलाइन संलग्न करें, जिसमें रोल नम्बर और संबंधित प्रश्न की क्रम संख्या लिखना आवश्यक है।