मनीषा शर्मा, अजमेर। अंजुमन कमेटी के सचिव सरवर चिश्ती ने वक्फ एक्ट में संशोधन के विरोध में प्रेस वार्ता की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार वक्फ एक्ट में संशोधन की तैयारी कर रही है, जिसमें गैर मुस्लिमों को शामिल करने का प्रस्ताव है। उन्होंने इस कदम की कड़ी निंदा की और कहा कि वक्फ बोर्ड को सरकार द्वारा संचालित किया जाता है, चाहे वह सेंट्रल वक्फ काउंसिल हो या स्टेट वक्फ बोर्ड।
सरवर चिश्ती ने कहा कि वक्फ संपत्ति को लेकर कई गलतफहमियां फैलाई जा रही हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि वक्फ की संपत्ति को खुर्द-बुर्द करने में वक्फ बोर्ड के भीतर मौजूद भ्रष्ट लोगों का हाथ होता है, जिन्हें राजनीतिक प्रभाव से लाया जाता है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि हर सरकार के दौरान वक्फ के साथ समस्याएं हुई हैं, चाहे वह बीजेपी हो या कांग्रेस।
अंजुमन कमेटी ने वक्फ एक्ट में संवैधानिक मापदंडों के अनुसार संशोधन की मांग की है और गैर मुस्लिमों की भागीदारी का विरोध किया है। इस प्रेस वार्ता में अंजुमन कमेटी के सदर सैय्यद गुलाम किबरिया भी उपस्थित रहे।