राजस्थानlatest-newsअजमेर

अनीता भदेल बोलीं जीएसटी सुधार से आमजन और व्यापारियों को राहत

अनीता भदेल बोलीं जीएसटी सुधार से आमजन और व्यापारियों को राहत

मनीषा शर्मा। अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में व्यापारिक जगत को मजबूत करने और सरकार की नीतियों की जानकारी देने के उद्देश्य से एक बड़ा व्यापारी सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन को लेकर मंगलवार को विधायक कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में अजमेर दक्षिण विधायक अनीता भदेल ने विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 15 अक्टूबर 2025 को शाम 4 बजे श्रीनगर रोड स्थित होटल दाताईन में विधानसभा सम्मेलन होगा। इस सम्मेलन में अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के सभी व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि और व्यापारीगण शामिल होंगे।

सम्मेलन में होगी जीएसटी रिफॉर्म और आत्मनिर्भर भारत पर चर्चा

विधायक भदेल ने बताया कि इस सम्मेलन में Shyam Agarwal (भाजपा के पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष) मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे। वे जीएसटी रिफॉर्म और आत्मनिर्भर भारत जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर व्यापारी वर्ग को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि जीएसटी में सुधार से न केवल व्यापारियों को राहत मिली है, बल्कि आमजन को भी प्रत्यक्ष रूप से लाभ हुआ है।

भाजपा सरकार के दो वर्षों में ऐतिहासिक उपलब्धियाँ

विधायक भदेल ने बताया कि प्रदेश में भाजपा सरकार के दो वर्ष पूरे होने जा रहे हैं और इस दौरान विकास के कई ऐतिहासिक कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने युवाओं को रोजगार देने के लिए Rising Rajasthan Global Invest Summit 2024 के माध्यम से करोड़ों का निवेश आकर्षित किया है। बिजली उत्पादन क्षमता में वृद्धि, करोड़ों पौधों का सघन वृक्षारोपण, किसान सम्मान निधि के तहत ब्याजमुक्त ऋण, मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना, मॉ बाउचर योजना, लाडो प्रोत्साहन योजना की राशि में वृद्धि, अन्नपूर्णा रसोई योजना में भोजन थाली का अनुदान 22 रुपए तक बढ़ाना और 71 नए राजकीय महाविद्यालयों की स्थापना जैसी उपलब्धियाँ सरकार की नीतियों का परिणाम हैं।

भदेल ने बताया कि अब तक 75 हजार से अधिक नियुक्तियाँ दी जा चुकी हैं और 1.68 लाख पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जारी है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 5511 करोड़ रुपए के बीमा क्लेम का वितरण किया गया है। इसके साथ ही 3551 नए नलकूप, 5522 हैंडपंप और 536 मोबाइल वेटनरी यूनिट्स के माध्यम से लाखों पशुओं का उपचार हुआ है।

जीएसटी सुधार से सस्ता हुआ आमजन का जीवन

विधायक भदेल ने कहा कि Narendra Modi सरकार द्वारा लागू किए गए जीएसटी सुधार से रोजमर्रा की वस्तुओं के दामों में बड़ी कमी आई है। पहले कई वस्तुएं 28%, 18% या 12% जीएसटी स्लैब में आती थीं, जिन्हें घटाकर 5%, 12% या 0% कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड बैंक के अनुसार भारत की जीडीपी 6.8% की दर से आगे बढ़ रही है, जो मजबूत अर्थव्यवस्था और महंगाई पर नियंत्रण का परिणाम है। कांग्रेस शासनकाल में भारत की अर्थव्यवस्था 11वें स्थान पर थी, जबकि आज भारत 5वें स्थान पर है और जल्द ही चौथे स्थान पर पहुंचने की दिशा में अग्रसर है।

सेवा पखवाड़ा और विकास शिविरों में जनता को मिला सीधा लाभ

भदेल ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिवस (17 सितंबर से 2 अक्टूबर) तक प्रदेश में सेवा पखवाड़ा मनाया गया। इस दौरान रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, स्वनिधि योजना के तहत ऋण वितरण और विश्वकर्मा युवा उद्यमी प्रोत्साहन योजना जैसे कार्यक्रम हुए।

जैतारण में 362 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ, डीबीटी के माध्यम से 209 करोड़ रुपए की राशि का हस्तांतरण हुआ, और दिव्यांगजनों को उपकरण एवं स्कूटियाँ वितरित की गईं। ग्रामीण और शहरी शिविरों में 96,908 पट्टे वितरित कर परिवारों को कानूनी अधिकार दिए गए। 1.36 लाख जाति प्रमाणपत्र और 1.14 लाख मूल निवास प्रमाणपत्र जारी हुए। 1.82 लाख किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ और 1.48 लाख पशुपालकों को मंगला पशु बीमा योजना के तहत सहायता मिली।

इसके अलावा, 14,582 पट्टे जारी किए गए, 13,492 नई स्ट्रीट लाइटें लगाई गईं, 5,478 व्यक्तिगत शौचालय बनाए गए और 67,462 जन्म-मृत्यु पंजीकरण कर प्रशासनिक पारदर्शिता को सुदृढ़ किया गया। सहकार सदस्यता अभियान के तहत 8,300 पैक्स पर शिविर आयोजित कर 1.5 लाख नए सदस्यों को जोड़ा गया, जिनमें महिलाएँ और युवा प्रमुख रहे।

भजनलाल सरकार की 20 माह की उपलब्धियाँ

भदेल ने बताया कि भजनलाल सरकार के 20 माह के कार्यकाल में 32,357 फार्म पौंड बनाए गए, जो पिछली सरकार के पूरे कार्यकाल के 29,430 से अधिक हैं। 2.62 करोड़ मीटर तारबंदी, 46,288 सोलर पंप की स्थापना और 59 लाख महिला किसानों को निशुल्क बीज मिनीकिट दिए गए। सहकारी बैंकों से 42,394 करोड़ के अल्पकालीन ऋण वितरित किए गए।

“लोकल फॉर वोकल” को अपनाएँ इस दीपावली

अंत में विधायक भदेल ने अपील की कि इस दीपावली पर “लोकल फॉर वोकल” अभियान को अपनाएँ। उन्होंने कहा कि जब हम बड़े ब्रांड्स की दुकानों से बिना मोलभाव के वस्तुएं खरीदते हैं, तो हमें अपने स्थानीय उत्पादकों से भी सम्मानपूर्वक खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह त्योहार न केवल उत्सव का प्रतीक है, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को सशक्त करने का अवसर भी है।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading