शोभना शर्मा। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की एंजियोग्राफी रिपोर्ट सामान्य आई है। 77 वर्षीय देवनानी को सीने में दर्द की शिकायत के बाद जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल (एसएमएस) में भर्ती किया गया था। आज सुबह उनकी एंजियोग्राफी की गई, जिसमें उनकी आर्टरी में 40-45 प्रतिशत ब्लॉकेज पाया गया। एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल और वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. दीपक माहेश्वरी ने बताया कि यह ब्लॉकेज बहुत मामूली है और इससे किसी प्रकार की गंभीर समस्या का खतरा नहीं है। हालांकि, उन्होंने देवनानी के बेहतर स्वास्थ्य और भविष्य की देखभाल के लिए कुछ दवाइयां सुझाई हैं।
स्वास्थ्य मंत्री का हालचाल जानने पहुंचना
मंगलवार सुबह स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर एसएमएस हॉस्पिटल पहुंचे। उन्होंने आईसीयू में जाकर वासुदेव देवनानी से मुलाकात की और उनकी तबीयत के बारे में जानकारी ली। मंत्री ने 15-20 मिनट तक देवनानी से चर्चा की और डॉक्टरों से उनकी स्थिति पर बात की।
पटना में बिगड़ी थी तबीयत
वासुदेव देवनानी पटना में आयोजित विधानसभा अध्यक्षों के 2 दिवसीय अखिल भारतीय पीठासीन सम्मेलन में भाग लेने गए थे। इस सम्मेलन का उद्घाटन लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने किया था। सम्मेलन के दौरान अचानक देवनानी की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें सीने में दर्द की शिकायत होने पर पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (PMCH) के इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी ले जाया गया।
वहां उनकी ईसीजी, 2-डी इको समेत अन्य जांचें की गईं। हालांकि, देवनानी ने पिछले साल ही एंजियोग्राफी करवाई थी, इसलिए उन्होंने इस बार पटना में एंजियोग्राफी करवाने से इनकार कर दिया।
विशेष विमान से जयपुर लाया गया
देवनानी की तबीयत खराब होने की जानकारी मिलने के बाद राजस्थान सरकार ने तत्काल एक विशेष चार्टर विमान पटना भेजा। विमान में डॉ. दीपक माहेश्वरी, एक अन्य डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, और देवनानी के परिजन सवार थे। देर शाम को वे पटना मेडिकल कॉलेज से देवनानी को लेकर जयपुर पहुंचे।
जयपुर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद वासुदेव देवनानी को सीधे सवाई मानसिंह हॉस्पिटल लाया गया, जहां उन्हें मेडिकल आईसीयू में भर्ती किया गया। इसके बाद डॉक्टरों ने उनकी एंजियोग्राफी की और जांच रिपोर्ट को सामान्य बताया।
डॉक्टरों की सलाह
डॉ. दीपक माहेश्वरी के अनुसार, देवनानी की रिपोर्ट सामान्य है और उनकी स्थिति में कोई गंभीर समस्या नहीं है। हालांकि, भविष्य में किसी भी संभावित परेशानी से बचने के लिए डॉक्टरों ने कुछ दवाइयां लेने की सलाह दी है।