राजस्थानlatest-newsजयपुरदेशराजनीति

अमित शाह ने राजस्थान को दी 9,300 करोड़ की सौगात

अमित शाह ने राजस्थान को दी 9,300 करोड़ की सौगात

मनीषा शर्मा। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने दिवाली से पहले राजस्थान को 9,300 करोड़ रुपए से अधिक की विकास सौगात दी है। सोमवार को जयपुर के सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) की मौजूदगी में इन विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया। यह आयोजन नए आपराधिक कानूनों पर आधारित राज्य स्तरीय छह दिवसीय प्रदर्शनी ‘नव विधान–न्याय की नई पहचान’ के उद्घाटन के अवसर पर हुआ।

इस कार्यक्रम में गृहमंत्री शाह ने Rising Rajasthan Global Investment Summit 2024 के तहत प्राप्त निवेश प्रस्तावों में से 4 लाख करोड़ रुपए के एमओयू की ग्राउंड ब्रेकिंग की। इसके अलावा उन्होंने राज्य के विकास को गति देने के लिए कई अहम योजनाओं की शुरुआत की। शाह ने प्रदेश के 40 लाख विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म के लिए 240 करोड़ रुपए की राशि और दुग्ध उत्पादकों को दूध सब्सिडी के रूप में 364 करोड़ रुपए का हस्तांतरण भी किया। साथ ही 150 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के तहत पंजीकरण की शुरुआत की। इस अवसर पर ‘विकसित राजस्थान–2047 कार्ययोजना’ का विमोचन भी किया गया, जो राज्य के दीर्घकालिक विकास का रोडमैप है।

अमित शाह ने किया 9,300 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण

इस समारोह में जिन प्रमुख परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ उनमें सड़कों, स्वास्थ्य सुविधाओं, शिक्षा संस्थानों, पेयजल आपूर्ति, खेल अधोसंरचना, ऊर्जा और ग्रामीण विकास जैसे कई क्षेत्र शामिल हैं। इनमें सबसे अधिक ध्यान बुनियादी ढांचे और जनसेवा से जुड़ी परियोजनाओं पर दिया गया है।

सड़क निर्माण के क्षेत्र में भुसावर बाइपास सहित 436.54 करोड़ रुपए के 20 कार्यों का उद्घाटन हुआ। पशु चिकित्सा केंद्रों के लिए 1108.57 करोड़ रुपए के 57 कार्य, जबकि स्वास्थ्य क्षेत्र में अभीम योजना और 15वें वित्त आयोग के तहत कुल 1,338.91 करोड़ रुपए के 33 कार्यों का लोकार्पण किया गया।

शिक्षा क्षेत्र में डाइट, राजकीय माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए भवन निर्माण के 25.40 करोड़ रुपए के 9 कार्यों के साथ-साथ राजकीय आयुर्वेद और होम्योपैथिक औषधालयों के लिए भी 382.44 करोड़ रुपए के 14 कार्य पूरे किए गए।

पेयजल और ऊर्जा क्षेत्र को भी मिलेगा बल

राज्य में पेयजल आपूर्ति को मजबूत करने के लिए Jal Jeevan Mission के तहत 236.75 करोड़ रुपए की पेयजल परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया। इसके अलावा स्मार्ट सिटी मिशन के तहत कोटा शहर में जल वितरण प्रणाली के सुदृढ़ीकरण पर 12.55 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

ऊर्जा क्षेत्र में प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत 1029.44 करोड़ रुपए की सौर संयंत्र परियोजनाओं का शिलान्यास हुआ। 33/11 के.वी. जीएसएस के 128.98 करोड़ रुपए के 58 कार्य और 220 केवी जीएसएस कारोली एवं रायला लाइन निर्माण के 117.52 करोड़ रुपए के दो कार्य भी शामिल हैं। इसके अलावा 132 केवी जीएसएस और संबंधित लाइन निर्माण के 258.02 करोड़ रुपए के सात कार्य भी शुरू किए गए।

ग्रामीण और शहरी विकास पर जोर

इस मौके पर ग्राम पंचायत कार्यालय, अंबेडकर भवन, सामुदायिक केंद्र एवं नाली निर्माण के 2.86 करोड़ रुपए के पांच कार्यों का भी शुभारंभ किया गया। इसके अलावा आवासीय योजनाओं में जयपुर के प्रताप नगर आवासीय योजना के तहत समृद्धि अपार्टमेंट्स के निर्माण पर 25.21 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा।

राजकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, टपूकड़ा के नवीन भवन के लिए 28.50 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही अल्पसंख्यक बालक/बालिका छात्रावास और आवासीय विद्यालयों के लिए भी लगभग 86 करोड़ रुपए से अधिक के निर्माण कार्य किए जाएंगे।

खेल सुविधाओं और सामाजिक ढांचे में सुधार

खेल सुविधाओं के लिए 38.83 करोड़ रुपए की लागत से सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक का निर्माण, इंडोर हॉल एवं जिम हॉल भवन निर्माण पर 23 करोड़ रुपए और मिनी एवं इंडोर स्टेडियम के निर्माण पर 9 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

इसके अलावा नर्सिंग कॉलेज, बूंदी के भवन निर्माण पर 18.63 करोड़ रुपए और डूंगरपुर में नवीन जिला कारागृह के निर्माण पर 13.47 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय, थाना एवं पुलिस चौकी निर्माण पर 7.82 करोड़ रुपए की राशि भी स्वीकृत की गई।

निवेश और विकास का बड़ा रोडमैप

कार्यक्रम के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि राज्य में निवेश के नए अवसर खुल रहे हैं और केंद्र सरकार राजस्थान को विकसित राज्यों की श्रेणी में लाने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी इस मौके पर कहा कि यह निवेश और विकास योजनाएं राज्य को नए आर्थिक युग में ले जाएंगी।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading